- Home
- Chhattisgarh
- politics
- मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेसी पार्षदों के लिए सभा कर मांगा जनता का समर्थन…
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेसी पार्षदों के लिए सभा कर मांगा जनता का समर्थन…
रिसाली – रिसाली निगम चुनाव के मद्देनजर छाया गार्डन, प्रगति नगर व् आशीष नगर में जनसंपर्क कर स्थानीय निवासियों से कांग्रेस प्रत्याशियों पर अपना आशीर्वाद बनाये रखने एवं उनके पक्ष में वोट कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।, आज माननीय ताम्रध्वज साहू ने वार्ड 2 ,3 18 व 19 ,35 ,36 में चुनावी जनसभाओं को सबोधित करते हुए कहा कि रिसाली की जनता जानती है कि ताम्रध्वज साहू घोषणा नही करता है क्योकि घोषणा के पहले ही काम कर देता है आगे उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि रिसाली के हर काम के लिए हमने कभी पैसे की कमी नही होने दी ,इसलिए जनता से सीधे जुड़ाव का फायदा हमे मिलेगा ,निश्चित ही हम 40 सीट जीत रहे है
भाजपा अपनी जमानत भी बचा ले ये बड़ी बात होगी, आगे मन्त्री ने कहा कि भाजपा के झूठे घोषणा से परेशान है क्योंकि यहां भाजपा ने सिर्फ झूटी घोषणा कर कांग्रेस को फायदा पहुचाया है जबकि हमने सिर्फ 2 साल में 1 अरब रुपये से अधिक की विकास कार्य करवाये है जिसका स्पष्ट फायदा कांग्रेस को मिल रहा है ।
नेवई में सबसे अधिक भीड़ ,तो तालपुरी में समर्थन में हाथ उठे -मन्त्री के कार्यक्रम में जनता द्वारा स्पष्ट समर्थन की बात सामने आई है क्योंकि पार्टी के चुनावी कार्यक्रम में नेवई के कार्यक्रम में सबसे ज्यादा भीड़ रही वही तालपुरी में लोगो ने हाथ उठाकर वोट का वादा भी किया ।
वार्ड 35 में महिलाओं का सबसे अधिक समर्थन –
सबसे अधिक महिलाओ ने अपना समर्थन में अपने प्रत्यशी के समर्थन में मंत्री के सामने हामी भरी जिसमे सबसे अधिक महिलाओ की संख्या रहे
रिसाली के 30 वार्डो में कांग्रेस जीत रही लेकिन हमें 40 सीट जितना है-ताम्रध्वज
भले ही हमारी पार्टी 30 जीत अभी भी जीत रहे है मगर हमे 40 जीत कर आना है जिसके लिए अभी कार्यकर्ताओ को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, सभी कार्यकर्ताओं को अभी से लगनि है जिसमे कोई मेहनत की कमी रह गयी हो उसको पूरा कर जनता को बताया जाना चाहिए कि रिसाली निगम के 100 करोड़ के काम हो चुकी है आगे भी काम जारी रहेगा इसलिए यह काम को जनता तक पहुचाने में कामयाब नही हो रहे है उसमें कार्यकर्ताओ को अधिक मेहनत करने पड़ेगी