• Chhattisgarh
  • politics
  • ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने चित्रकारी, स्लोगन स्पर्धा…

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने चित्रकारी, स्लोगन स्पर्धा…

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने चित्रकारी, स्लोगन स्पर्धा…

दुर्ग  – राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षरण दिवस पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी(ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा क्रेडा के सहयोग से देश में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर पर 8 दिसम्बर से 21 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा। जिससे बच्चों, अभिभावकों एवं नागरिकों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़े। इसका आयोजन स्कूल प्रबंधन के सहयोग तथा छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) दुर्ग द्वारा कराया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए 02 ग्रुप होगें, ग्रुप ए में कक्षा 5 वीं से 08 वीं तक के लिए एवं ग्रुप बी में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक होंगे। छात्र-छात्राओं का चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर पर किया जाएगा। चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम को पांच हजार रुपए, द्वितीय को तीन हजार रुपए, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दो हजार रुपए दिया जाएगा। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम को तीन हजार रुपए, द्वितीय को दो हजार रुपए एवं तृतीय को एक हजार रुपए का पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। ब्यूरा ऑफ एनर्जी एफिसियंसी (ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार) के निर्देशानुसार चित्रकारी प्रतियोगिता एवं स्लोगन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी एवं स्लोगन का चयन कर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा। सभी छात्र- छात्राएं व अभिभावक अपने संबंधित विद्यालय से संपर्क करें तथा जिले के क्रेडा के कार्यालय के दूरभाष 77248-89774 पर संपर्क कर सकते हैै।

ADVERTISEMENT