• Chhattisgarh
  • स्वर्गीय विपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ,भारत सरकार को एस. आर. हॉस्पिटल दुर्ग ने दी श्रद्धांजलि…

स्वर्गीय विपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ,भारत सरकार को एस. आर. हॉस्पिटल दुर्ग ने दी श्रद्धांजलि…

स्वर्गीय विपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ,भारत सरकार को एस.आर. हॉस्पिटल दुर्ग ने दी श्रद्धांजलि…

भिलाई-दुर्ग. तमिलनाडु में हुए वायु सेना के हेलीकाप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन जनरल को खो दिया हैl तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नुर में बुधवार को हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ
(सी डी एस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य लोगों की मौत हो गई।

इस दुखद घटना पर एस. आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर दुर्ग के समस्त स्टाफ एवं मरीजों ने सभी शहीदो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी | एस. आर. हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री संजय तिवारी जी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा देश ने अपने वीर सपूत को खो दिया, जिस प्रकार सेना में रहते हुए उन्होंने देश की सेवा की व कई ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया वह अविस्मरणीय है, उनकी कमी को पूरी करना शायद ही कभी मुमकिन हो | डॉ एस. पी. केसरवानी ने कहा कि रावत साहब का जन्म देश सेवा के लिए ही हुआ थाl

इस शोक सभा में चेयरमैन संजय तिवारी के साथ डॉ.एस.पी. केशरवानी, डॉ. पवन देशमुख, डॉ. अश्वनी शुक्ला, डॉ. मनीषा पंडित, जगजीत पाण्डेय, कपिल उप्पल, प्रियेश मिश्रा, शिव प्रसाद, स्वाति पारकर, नाज़िया तबस्सुम, जाकिर हुसैन, राजेश त्रिपाठी, अजय अग्रवाल, अजय तिवारी, रामपाल, बिकास, पदुम महाराणा, हरी साहू, आभा खूटे, स्वाति पारकर, तारा पटेल, थानेश्वरी, दामन, शिशिर, रेणुका, धर्मेंद्र देवांगन, भारती, हरीश,दामिनी,रेनू व अन्य सभी स्टाफ ने मौन धारणकर व मोमबत्ती जला कर अपनी श्रद्धांजलि दी |

ADVERTISEMENT