- Home
- Chhattisgarh
- sports
- पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता 2021 लीग मैच में दूसरे दिन दुर्ग क्षेत्र 2-0 से विजयी…
पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता 2021 लीग मैच में दूसरे दिन दुर्ग क्षेत्र 2-0 से विजयी…
पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता 2021
लीग मैच में दूसरे दिन दुर्ग क्षेत्र 2-0 से विजयी…
दुर्ग, पंत स्टेडियम सेक्टर-एक भिलाई में खेले जा रहे पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता में दूसरे दिन खेले गए लीग मैच में दुर्ग क्षेत्र 2-0 से विजयी रहा। इस मैच में दुर्ग क्षेत्र ने जगदलपुर क्षेत्र को 25-17 एवं 25-16 से हराया। आज कुल 10 मैच खेले गए। जिसमें प्रथम मैच मड़वा एवं बिलासपुर क्षेत्र के बीच खेला गया। इस मैच में मड़वा 2-0 से विजयी रहा जिनका स्कोर 25-23 एवं 25-18 है। कोरबा पूर्व एवं राजनांदगाव के बीच खेले गए मैच में 25-15 एवं 25-17 स्कोर के साथ कोरबा पूर्व विजयी रहा। तीसरे मैच में कोरबा पश्चिम ने बिलासपुर रीजन को 2-0 से हराया जिनका स्कोर 25-18 एवं 25-13 रहा। राजनांदगांव 25-17 एवं 25-20 से जगदलपुर से विजयी रहा। कोरबा पूर्व विरुद्ध रायपुर रीजन मैच में कोरबा पूर्व 2-0 से विजयी रहा। इनका स्कोर 25-16 एवं 25-17 रहा।
सेकेण्ड हॉफ का प्रथम मैच दुर्ग एवं जगदलपुर के बीच खेला गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए दुर्ग 25-17 एवं 25-16 के स्कोर के साथ विजयी रहा। तत्पश्चात रायपुर विरुद्ध मड़वा, कोरबा पूर्व विरुद्ध जगदलपुर, दुर्ग विरुद्ध राजनांदगांव, रायुपर रीजन विरुद्ध राजनांदगांव, तथा मड़वा विरुद्ध कोरबा पश्चिम के बीच देर रात तक मैच खेला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिन्हें दो पूलों में बांटकर लीग मैच खेले जा रहे हैं। आज दिनांक 09 दिसंबर को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाएंगेे एवं प्रतियोगिता का समापन शाम 04 बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं कार्यपालक निदेशक श्री के.एस.मनोटिया, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर.बांधे एवं श्री तरुण ठाकुर तथा वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी.के.डुम्भरे सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन दिनांक 07 दिसंबर को पांच मैच खेले गए जिनका परिणाम निम्न है –
* रायपुर रीजन ने दुर्ग को 25-08 एवं 25-15 से हराया।
* रायपुर सेंट्रल ने बिलासपुर को 25-09 एवं 25-17 से हराया।
* रायपुर रीजन के जगदलपुर को 25-23, 19-25 एवं 15-07 से हराया।
* कोरबा पूर्व ने दुर्ग को 25-14 एवं 25-14 से हराया।
* रायपुर सेंट्रल ने कोरबा पश्चिम को 25-19, 25-23 एवं 15-12 से हराया।