• Chhattisgarh
  • पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ… प्रतियोगिता के पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अभियंता ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ….

पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ… प्रतियोगिता के पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अभियंता ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ….

पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ…
प्रतियोगिता के पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले
बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अभियंता ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ….

दुर्ग, केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ पंत स्टेडियम सेक्टर-एक भिलाई में मंगलवार प्रातः 11 बजे किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कपनीज के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रीजन की 10 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि की आसंदी को सुषोभित करते हुए श्री जामुलकर ने कहा कि कंपनी द्वारा ऐसे आयोजन का उद्देष्य है कि कर्मचारी खेलें और जिससे कि उनका सारा तनाव दूर हो जाये। उन्होंने कहा हार-जीत मायने नहीं रखता, सभी में आपसी भाईचारा बनी रहे और टीम भावना से खेलें। श्री जामुलकर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हमारे अधिकारी एवं कर्मचारीगणों का आपसी समझ एवं भाईचारे में वृद्धि होती है साथ ही अपनी बेहतर कार्यशैली का उल्लेख कर दूसरे कर्मचारियों को भी प्रेरित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उन्हें खेलभावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होेंने कहा कि खेल मैदान में उतरने वाले सभी खिलाड़ी विशेष होते हैं, कोई दिल जीतता है, कोई ट्रॉफी और कोई आत्मविष्वास इसलिए मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी विजेता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, भिलाई के कार्यपालक निदेशक(सी एंड टीएम) श्री पी.सी.पारधी़ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मैदान में हार-जीत की भावना से बढ़कर खेलभावना होना चाहिए। उन्होंने कहा इस आयोजन की सार्थकता तभी है जब समस्त खिलाड़ी अपनी खेल भावना एवं आपसी भाईचारे का परिचय दे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर.बांधे, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिशद के सचिव(कार्यालय) अधीक्षण अभियंता तरुण ठाकुर, सीएसपीटीसीएल, भिलाई के अधीक्षण अभियंता सबस्टेशन(ओ एंड एम) एस.के.भूआर्य एवं अधीक्षण अभियंता इएचटी(ओ एंड एम) वृत्त पी.पी.सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद की सह सचिव कार्यपालन अभिंयता श्रीमती सनीली चौहान मंचासीन थे। इसके साथ ही सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालन अभिंयता श्री डी.के.भारती, व्ही.के.डहरिया, आर.के.चन्द्राकर, सतीश वर्मा, श्रीमती ममता कश्यप, एस.के.मिश्रा, श्री एस.के.बंड, के.श्रीवास, श्री ए.के.चेल्ला, श्री एस.उइके, श्री आर.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी.के.डुम्भरे एवं प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अंतर्राष्ट्रीय व्हालीबॉल कोच श्री सुरेन्द्र पॉल एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित हुए।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तरीय इस विद्युत प्रतिस्पर्धा में 10 टीमों यथा मेजबान टीम दुर्ग क्षेत्र, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा प्रोजेक्ट, अंबिकापुर क्षेत्र, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र, जगदलपुर क्षेत्र, राजनॉदगांव क्षेत्र एवं बिलासपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं मैनेजरों ने खेल भावना से खेल प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। दुर्ग क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 से 09 दिसम्बर 2021 तक किया जा रहा है। इस समारोह में क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद, दुर्ग द्वारा नियुक्त निर्णायक की टीम में एस.श्रीनिवास राव, श्री ओ.पी.सिंह, श्री दुर्गा प्रसाद, श्री होम प्रकाश, श्री एस.पी.सिंह, श्री अमित सिन्हा शामिल है। कार्यक्रम का संचालन निज सहायक श्री बी.एस.राजपूत ने किया।
प्रथम दिन रायपुर की टीम का बेहतर प्रदर्शन
प्रतियोगिता के पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले में पहला मैच दुर्ग एवं रायपुर क्षेत्र के बीच खेला गया। इसमें रायपुर की टीम कोे मेजबान टीम दुर्ग से 2-0 से जीत मिली। इनका स्कोर 25-08 एवं 25-15 रहा। दूसरा मैच रायपुर सेंट्रल एवं बिलासपुर के बीच खेला गया, जिसमें रायपुर क्षेत्र 2-0 से विजयी रहा। इनका स्कोर 25-09 एवं 25-17 रहा।

ADVERTISEMENT