• Chhattisgarh
  • politics
  • वार्ड नंबर 38 में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार…भाजपा से पीयूष, निर्दलीय प्रमोद बैठा वहीं कांग्रेस से राजा देवांगन…

वार्ड नंबर 38 में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार…भाजपा से पीयूष, निर्दलीय प्रमोद बैठा वहीं कांग्रेस से राजा देवांगन…

वार्ड नंबर 38 में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार…भाजपा से पीयूष, निर्दलीय प्रमोद बैठा वहीं कांग्रेस से राजा देवांगन…

भिलाई – नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन भरने से लेकर नाम वापसी तक की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है वही भाजपा व कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने वार्डों में अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। जनसंपर्क के साथ-साथ विकास के वादे भी पार्षद प्रत्याशी द्वारा किया जा रहा है। नगर निगम भिलाई के वार्ड नंबर 38 मैं बेहद ही दिलचस्प मुकाबला होने के आसार है। जहां एक और कांग्रेस से राजा देवांगन ने अपनी ताल ठोकी है ,वहीं भाजपा से पीयूष मिश्रा को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है ,तो निर्दलीय के रूप में प्रमोद बैठा भी मैदान में जमकर मेहनत कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी से सुमन सील मैदान में उतरे सभी अपने अपने जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। तीन बार के पार्षद रहे पियूष मिश्रा इस बार वार्ड नंबर 38 से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के राजा देवांगन पहली बार पार्षद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, निर्दलीय प्रमोद बैठा भी पहली बार मैदान में उतरे। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि बाजी कौन जीतता है मतगणना के दिन स्पष्ट हो जाएगा वार्ड नंबर 38 का पार्षद कौन होगा?

ADVERTISEMENT