- Home
- Chhattisgarh
- politics
- मैं बाहरी प्रत्याशी नही चौहान ड्रीम होम में रहता हूं -अरूण सिसोदिया, जमीन का पट्टा इस वार्ड की है सबसे बड़ी समस्या…
मैं बाहरी प्रत्याशी नही चौहान ड्रीम होम में रहता हूं -अरूण सिसोदिया, जमीन का पट्टा इस वार्ड की है सबसे बड़ी समस्या…
मैं बाहरी प्रत्याशी नही चौहान ड्रीम होम में रहता हूं -अरूण सिसोदिया,
जमीन का पट्टा इस वार्ड की है सबसे बड़ी समस्या…
भिलाई। वार्ड 3 के कांग्रेस प्रत्याशी अरूण सिंह सिसोदिया भी इस बार चुनाव मैदान में है। उनका क्षेत्र शिवाजी चौक से लेकर सूर्यामाल के आस पास की कालोनी तक है। जिसमें 5 हजार 8 सौ 76 वोटर है। उन्होंने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि वे चौहान ड्रीम होम में फ्लैट में निवास करता हूं, मै बाहरी प्रत्याशी नही हूं। इस वार्ड का बेटा हूं, कांग्रेस का सिपाही हूं। करोना काल में हमारे द्वारा सेक्टर 6 में नि:शुल्क अस्तपाल खुलवाकर मरीजों का इलाज किया गया। जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटा गया। मेरे इस वार्ड की सबसेअधिक समस्या जमीन का पट्टा और रजिस्ट्री का मामला है। इसके लिए मैं शासन की योजना मोर जमीन मोर मकान के तहत लोगों को इसका लाभ दिलाऊंगा। निगम में यदि हमारी सरकार बनती है तो मंैं 4 से 6 माह में इसे करके दिखाऊंगा। जनता भाजपा पार्षद के कार्यकाल को भी देख चुकी है। कांग्रेस के संगठन एवं शीर्ष नेताओं ने मुझ जैसे कार्यकर्ता अरूण सिसोदिया व संदीप निरंकारी और एकांश बंछोर पर भरोसा जताया है, इसपर हम लोग खरा उतरेंगे। तात्कालिक साडाध्यक्ष रहे भजन सिंह निरंकारी के कार्यकाल के समय में चहुंमुंखी विकास हुआ है। अच्छी सड़के बनी है। जो भाजपा पार्षद थे उनकी निष्क्रियता वार्ड में देखी गई है। अफसरों से समन्यवय नही होने के कारण विकास कार्य इस वार्ड में नही हो पाया है। मैं अपनी जीत के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं। राजनीति नही सेवा करने वाला व्यक्ति जीत कर आयेगा तभी जनता का भला होगा। मेयर के प्रश्र पर उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक बात है, उसे शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा चूकि मैं एक सैनिक परिवार से आता हूं और स्वयं भी सैनिक रहा हूं। समाज सेवा करना हमारे जज्बे में है, लोगों का भला हो लाभ के लिए राजनीति नही करता हूं। लोग मुझसे मिलते रहे और कारवां बनता गया। राजनीति सेवा का माध्यम है।