• Chhattisgarh
  • politics
  • सोमवार को 3:00 बजे तक होगी नाम वापसी, इसी दिन प्रतीक चिन्ह का भी होगा आबंटन, नाम निर्देशन पत्रों की आज प्रातः 10:00 बजे से हुई संवीक्षा, दो के नामांकन निरस्त…

सोमवार को 3:00 बजे तक होगी नाम वापसी, इसी दिन प्रतीक चिन्ह का भी होगा आबंटन, नाम निर्देशन पत्रों की आज प्रातः 10:00 बजे से हुई संवीक्षा, दो के नामांकन निरस्त…

 

सोमवार को 3:00 बजे तक होगी नाम वापसी, इसी दिन प्रतीक चिन्ह का भी होगा आबंटन, नाम निर्देशन पत्रों की आज प्रातः 10:00 बजे से हुई संवीक्षा, दो के नामांकन निरस्त…

भिलाई नगर – शुक्रवार को नामनिर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिन था। नामनिर्देशन जमा होने के बाद आज शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से नामांकन दाखिल करने वालों की उपस्थिति में तथा भिलाई निगम के ऑब्जर्वर एमील लकड़ा, रिटर्निंग ऑफिसर पद्मिनी भोई साहू, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रकाश कुमार सर्वे, मोनिका कौडो, प्रवीण कुमार वर्मा, डॉ प्रियंका वर्मा एवं पंकज स्वरूप की मौजूदगी में निगम सभागार में नामनिर्देशन की संवीक्षा वार्ड वार की गई। जिसमें वार्ड क्रमांक 38 से एक एवं वार्ड क्रमांक 40 से एक नामांकन निरस्त हुए। नामनिर्देशन की संवीक्षा में उपस्थित सभी को इन 2 वार्डों के नामांकन निरस्त करने के कारण की जानकारी भी दी गई। नामांकन दाखिल कर चुके व्यक्ति इस दौरान सभा कक्ष में बड़ी संख्या में मौजूद रहे। दिनांक 6 दिसंबर दिन सोमवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है इस दिन अपरान्ह 3:00 बजे तक जिन्होंने नामांकन दाखिल किया है और जो नाम वापस लेना चाहते हैं उनकी नाम वापसी होगी तथा अपरान्ह 3:00 बजे से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शिका की पुस्तिका भी उपलब्ध है कक्ष क्रमांक 29 में यह पुस्तिका प्राप्त की जा सकती है।

ADVERTISEMENT