- Home
- Chhattisgarh
- politics
- वार्ड के मूलभूत सुविधाओ के लिए लड़ाई लडऩे से नही चुकूंगी – नेहा साहू
वार्ड के मूलभूत सुविधाओ के लिए लड़ाई लडऩे से नही चुकूंगी – नेहा साहू

वार्ड के मूलभूत सुविधाओ के लिए लड़ाई लडऩे से नही चुकूंगी – नेहा साहू
भिलाई – वार्ड 21 के कांग्रेस प्रत्याशी नेहा साहू ने नामांकन पश्चात बताया कि मुझे टिकिट देकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जो विश्वास किया है उसपर में पूर्ण रूप से खरा उतरूंगी। मेरे वार्ड में रोड, नाली, पानी की लड़ाई के लिए जनता के हम की लड़ाई लडने से मंै नही चुकूंगी। राज्य सरकार की तमाम उपलब्धिों को जनता के बीच लेजाकर वोट देने की अपील लोगों से करूंगी।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





