- Home
- Chhattisgarh
- politics
- दया सिंह ,संदीप निरंकारी, सुभद्रा सिंह,रिकेश सेन, भूपेन्द्र यादव,वशिष्ठ नारायण मिश्रा,मंगल सिंह, पीयूष मिश्रा, प्रमोद बैठा सहित अन्य प्रत्याशी पहुंचे अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने….
दया सिंह ,संदीप निरंकारी, सुभद्रा सिंह,रिकेश सेन, भूपेन्द्र यादव,वशिष्ठ नारायण मिश्रा,मंगल सिंह, पीयूष मिश्रा, प्रमोद बैठा सहित अन्य प्रत्याशी पहुंचे अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने….
दया सिंह ,संदीप निरंकारी, सुभद्रा सिंह,रिकेश सेन, भूपेन्द्र यादव,वशिष्ठ नारायण मिश्रा,मंगल सिंह, पीयूष मिश्रा, प्रमोद बैठा सहित अन्य प्रत्याशी पहुंचे अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने…. कई दिग्गजों ने अंतिम दिन भरा नामांकन…
भिलाई। नगर निगम के लिए हो रहे इस चुनाव में कई वरिष्ठ पार्षद, नेता प्रतिपक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष एंव निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल करने के बाद हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं लगातार एमआईसी मेंबर रही सुभद्रा सिंह इस चुनाव में भी चौथी बार चुनाव मैदान में है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं लगातार तीन बार पार्षद रही श्रीमती सुभद्रा सिंह ने कहा कि जनता का मुझे भरपूर आशीर्वाद है। मैं अपनी टिकिट के प्रति प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, स्थानीय नेताओं के साथ ही फूलोदेवी नेताम का ह्रदय से आभारी हूं कि मुझे इन्होंने फिर इस बार टिकिट प्रदान की। राज्य सरकार के तीन साल के कार्र्यो एवं इसके पूर्व रहे कांग्रेस नीति शहर सरकार के कार्योँ को जनता के बीच ले जाकर जाऊंगी। मैं जबसे पार्षद बनी हूं । तबसे राज्य सरकार के सभी योजनाओं का लाभ अपने वार्ड सहित अन्य लोगों को भी दिलवाने का कार्य कर जनता की सेवा करती रही हूं। जिसमें प्रमुख रूप से लोगों के राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पट्टा वितरण , पेवर ब्लॉक, डोम शेड के अलावाद गार्डन निर्माण एवं उसके सौन्दर्यीकरण का प्रमुख कार्य की हूं। हमारे साथ महिला कांग्रेस और युवक कांग्रेस एनएसयूआई की टीम तालमेल बिठाकर अच्छा कार्य करे है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।