• Chhattisgarh
  • politics
  • नामांकन स्थल पर कांग्रेस, भाजपा के कई दिग्गज पहुंचे फॉर्म लेने जमा करने… प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह… नामांकन स्थल पर भारी भीड़…

नामांकन स्थल पर कांग्रेस, भाजपा के कई दिग्गज पहुंचे फॉर्म लेने जमा करने… प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह… नामांकन स्थल पर भारी भीड़…

नामांकन स्थल पर कांग्रेस, भाजपा के कई दिग्गज पहुंचे फॉर्म लेने जमा करने… प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह… नामांकन स्थल पर भारी भीड़…

भिलाई – छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव का प्रत्याशीयो पर जादू सर चढ़कर बोलने लगा है। आज नगर निगम भिलाई के इस निकाय चुनाव कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ,पूर्व प्रेम प्रकाश पांड़े व स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव के समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में अन्य प्रत्याशियों ने भी यहां कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपना पर्चा जमा किया और कुछ फॉर्म लेकर आगे की प्रक्रिया को बढ़ाया। आज बड़ा ही उत्साह इन प्रत्याशियों में देखा गया कई प्रत्याशी इसमें ऐसे हैं जो काफी नेम और फेम वाले हैं और पूर्व में भी कई ऐसे प्रत्याशी चुनाव भी लड़ चुके हैं जो कि पूर्व के चुनाव में अपना दमखम दिखाने फिर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। चुनावी प्रक्रिया को लेकर निगम पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से खुर्सीपार क्षेत्र के भाजपा नेता दया सिंह ,श्री राम जन्म उत्सव समिति के व भाजपा नेता विनोद सिंह के अलावा रिकेश सेन, भोजराज सिन्हा, लक्ष्मीपति राजू ,केशव चौबे ,अभिषेक मिश्रा आदित्य सिंह ,तुलसी पटेल, सतनाम सिंह, धीरेंद्र मिश्रा धन्नु , अजय, संदीप शर्मा, संतोष मौर्य ,रिंकू साहू, रश्मि सिंह ,प्रमोद बैठा, राजकुमार पाल ,महेश वर्मा, प्रकाश लहरें, श्याम सुंदर राव,मार्तंड सिंह मनहर, गोपाल, सीजू एंथोनी, पवन केसवानी के अलावा मंगल सिंह, नेहा साहू प्रदीप गुप्ता ,विकास मिश्रा ,उपेंद्र यादव ,जोहन सिन्हा, जी राजू ,संतोष , दीपक रावना, राजा देवांगन प्रमुख है अब देखना यह है कि इस चुनाव में किसके सर जनता सेहरा सजाएगी यह समय के गर्भ में है। लेकिन यहां यह बताना लाजिमी होगा कि कांग्रेस और भाजपा के तमाम दिग्गजों की प्रतिष्ठा इस पार्षद चुनाव में अब तो पर लग चुकी है यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि किसके सर सजेगा जीत का सेहरा।

ADVERTISEMENT