• Chhattisgarh
  • politics
  • नगर निगम भिलाई का पार्षद बनने दावेदारों की मची होड़… फॉर्म लेने दिखा उत्साह…

नगर निगम भिलाई का पार्षद बनने दावेदारों की मची होड़… फॉर्म लेने दिखा उत्साह…

नगर निगम भिलाई का पार्षद बनने दावेदारों की मची होड़… फॉर्म लेने दिखा उत्साह…


भिलाई – नगरीय निकाय चुनाव की बिगुल फूंक जाने के बाद टिकट के दावेदारों का टिकट पाने व फॉर्म लेने के सिलसिले में बहुत तेजी देखी जा रही है । नगर निगम भिलाई मै हो रही चुनावी प्रक्रिया मैं उत्साहि प्रत्याशियों में ने आज जहां एक और जमकर फॉर्म खरीदें और अपने अपने क्षेत्र से एनओसी भी क्लियर करा कर ऑनलाइन फॉर्म भरने में जुट गए हैं। यहां यह बताना लाजमी होगा कि एक वार्ड से एक दर्जन व आधा दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में इस बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव के समर्थकों ने भी पहुंच कर फॉर्म लिया फॉर्म लेने वालों में महिला एवं पुरुष प्रत्याशी मैं भारी उत्साह देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर कई सामाजिक संगठन एवं अन्य संगठन के प्रत्याशी भी स्वयं व अपनी पत्नियों के नाम से नामांकन फॉर्म आज लेकर गए। जिनमें प्रमुख रूप से यह नाम शामिल है।
अमरजीत सिंह चौहान वार्ड नंबर 70, राजेंद्र सिंह अरोरा वार्ड 19, डॉ दिवाकर भर्ती वार्ड 29, लोकेश कुमार साहू वार्ड 70, सत्यम यादव वार्ड 21, सविता नाहक वार्ड 65, संदीप साहू वार्ड 18, शेख अकरम वार्ड 70, भोजराज सिन्हा वार्ड 17 ,सविता गुप्ता वार्ड 9, बबलू चौबे वार्ड 46 ,डॉक्टर दिनेश साहू वार्ड 5 ,लल्लन यादव वार्ड 66, शंकर लाल साहू वार्ड 26, बिंदु दिवाकर वार्ड 51 ,अनीता वर्मा वार्ड 13 ,प्रदीप लाल वार्ड 70 ,देवेंद्र कुमार बंजारे वार्ड 36, प्रमिला दुबे वार्ड 14, नेहा साहू, तुलसी पटेल वार्ड 40, सुषमा उपाध्याय वार्ड, 20 कमलेश देवांगन वार्ड 2, मानवेंद्र सिंह मंगल वार्ड 44 ,रामप्रसाद गुड्डू वार्ड 43, गोविंद कोसले वार्ड 8, विष्ण वार्ड 10, दुर्गेश ताम्रकार, मुर्गेस सोनी वार्ड 37, वार्ड 9 से रानी देवी केसरवानी, अब्दुल नासिर 37 नंबर वार्ड, अन्नपूर्णा यदु वार्ड 40 जय भीम जय भीम धर्मेंद्र वैष्णव वार्ड 35 उत्तरा साहू वार्ड 33, सुदेश मिश्रा वार्ड 14, रामानुज ठाकुर 1, राम भाई वर्मा वार्ड 34, रानू साहू वार्ड नो बलजिंदर कौर वार्ड 3, मधु हर्ष पाल वार्ड 69, विमल कुमार दास गोरा वार्ड 7, लक्ष्मी 49, मनु साहू वार्ड 41 ,साकेत चंद्राकर वार्ड 63 ,मालती ठाकुर वार्ड 62, स्वाति जी राजू वार्ड 30 मोहम्मद याकूब वार्ड 11, राज मित् सिंह वार्ड नंबर 3, गायत्री सिंह वार्ड वार्ड वार्ड 20 दिनेश, दिनेश शिंदे10, बीपी देशमुख वार्ड नंबर 5, शेख साहिन वार्ड नंबर 30, सुनील भारती,उपासना साहू 64 प्रकाश लहरे वार्ड 37,बब्बू खान, शाहनवाज खान56, भुनेस्वरी55 ,मुकेश वर्मा,गायत्री वर्मा65, सविंदर सिंह37, जानकी देवी वार्ड 16, सुमन उन्नी 65,निखिल सोनी वार्ड 23, कमलेश बघेल 26, डॉ वीणा चंद्राकर 41, सोशल लोगन वार्ड 7 सहित अन्य प्रत्याशी भी फोन लेने पहुंचे वहीं दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक किसी प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अफसर के पास दाखिल नहीं किया।

ADVERTISEMENT