- Home
- Chhattisgarh
- social news
- साहू समाज युवा प्रकोष्ठ गुंडरदेही में आयोजित दीपावली मिलन समारोह एवं चिंतन बैठक कार्यक्रम संपन्न…
साहू समाज युवा प्रकोष्ठ गुंडरदेही में आयोजित दीपावली मिलन समारोह एवं चिंतन बैठक कार्यक्रम संपन्न…
दुर्ग – दुर्ग साहू समाज युवा प्रकोष्ठ गुंडरदेही में आयोजित दीपावली मिलन समारोह एवं चिंतन बैठक संपन्ना हुआ जिसमें दुर्ग संभाग तहसील गुंडरदेही साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक में समाजिक गतिविधियों के साथ भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की योजना बना तथा समाज में युवाओं के उच्च शिक्षा स्वास्थ्य एवं आर्थिक उन्नयन को पहली प्राथमिकता के साथ चिंतन का विषय रहा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में साहू समाज की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।समाज के बैठक में सोसाइटी समेत पंचायत चुनाव में समाजिक युवाओं की भूमिका शत प्रतिशत हो इसके लिए प्रमुखता से कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम किशन साहू ने विषय को विस्तार पूर्वक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप साहू उपाध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र सिंह जी पर क्षेत्रीय अध्यक्ष उमाशंकर साहू शिवकुमार साहू रामनिवास साहू पोशन साहू ने कर्मा जयंती प्रत्येक गांव में कैसे हो जिसके लिए समाजिक तौर पर युवाओं की भूमिका मध्य पूर्व प्रकाश डालते हुए संबोधित किया दुर्ग संभाग युवा प्रकोष्ठ के संयोजक आनंद साहू ने जितने भी चुनाव होंगे उसमें समाजिक युवाओं की सक्रियता समाजिक दृष्टिकोण से भागीदारी कैसे हो तथा समाज के साथ सर्व समाज पर साहू समाज कैसे आदर्श बने इस विषय पर प्रकाश डाला कुमार गौरव साहू अरजुंदा थाना प्रभारी, रोहित साहू सीएमओ नगर पालिका बालोद, ने भी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ संयुक्त सचिव पंकज चौधरी ने साहू समाज के साथ सर्व समाज पर हो रही धर्मांतरण के विषय को विस्तार पूर्वक तथा साहू समाज के साथ सर्व समाज के प्रमुखो को आग्रह किया धर्मांतरण सभी हिन्दू समाज के लिए बड़ी चुनौती है इसको रोकने सभी समाज प्रमुखों को चिंतन करना होगा। सुरज साहू प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ ने रक्तदान में युवाओं को आगे आकर समाज में सिकल सेल में एव आपातकालीन स्थिति में लगने वाले रक्त की जरूरत को पूरा करने के लिए आमंत्रित किया देवा साहू, संदीप साहू, मुरली साहू, समाज गौरव सम्मान से राकेश साहू राष्ट्रपति पृष्कृत कामता साहू एथलेटिक्स खिलाड़ी, वेद प्रकाश साहू, आकाशवाणी,राजनांदगांव युवा प्रकोष्ठ, गुंडरदेही युवा प्रकोष्ठ,का सम्मान हुआ प्रदेश सयुक्त सचिव बैठक में गुण्डरदेही ग्रामीण भीखाराम साहू, महंत लीलाधर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र साहू, टूम्मान साहू, बालोद जिला प्रभारी प्रिया साहू, योगेश साहू, विक्रम आदित्य, खिलानंद साहू, रामेश्वर साहू, निलेश साहू, चंद्रभान साहू, दीपक साहू, अजीत साहू, कृतेश साहू, सुरज साहू, सुभाष साहू, चंद्रहास साहू, दानेश्वर प्रसाद साहू, वामन साहू डिगेंद्र कुमार साहू कमलेश साहू श्याम सुंदर जी विकेश कुमार साहू कांता प्रसाद साहू, चुरामन लाल साहू रोहित साहू धन्ना लाल साहू खिलवान साहू, नरेश साहू, हितेंद्र साहू, समस्त ग्रामीण अध्यक्ष गण युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे