- Home
- Chhattisgarh
- श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत खुर्सीपार और केम्प प्रखण्ड में पदयात्रा का आयोजन किया…
श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत खुर्सीपार और केम्प प्रखण्ड में पदयात्रा का आयोजन किया…
श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत आज खुर्सीपार और केम्प प्रखण्ड में पदयात्रा का आयोजन किया…
भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा धर्मांतरण के विरूद्ध चलाये जा रहे धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत आज खुर्सीपार और केम्प प्रखण्ड में पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पदयात्रा में शामिल हुए जिससे पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा और चारों ओर का नजारा भगवामय हो गया।
पदयात्रा की शुरूआत पावर हाउस बस स्टैण्ड से की गई जो राज राजेश्वरी मंदिर, हनुमान मंदिर, वार्ड 37 एवं वार्ड 36 के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से धर्मांतरण के विरूद्ध एकजुट होने की गई। वहीं शाम को पदयात्रा गणेश मंदिर मछली मार्केट केम्प 2 से प्रारम्भ होकर कर, सर्कुलर मार्केट केम्प 2, हनुमान मंदिर सोनकर पारा, मिलन चौक, जनता स्कूल के पास से होते हुए राधा कृष्णा मंदिर गणेश चौक, संतोषी पारा से होकर हनुमान मंदिर शर्मा कालोनी पहुंची, जहां इसका समापन किया गया। पदयात्रा के दौरान रथ पर सवार होकर प्रभु श्रीराम, मां सीता और लक्ष्मण ने क्षेत्रवासियों को अपने धर्म के प्रति आस्था रखने का संदेश दिया। वहीं कान्हा महाराज भी अपनी मंडली सहित पदयात्रा में शामिल हुए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। वार्ड 37 के लोगों ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान प्रमोद बैठा ,उमेश, कामेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या मेंं वार्ड के लोग मौजूद रहे।