- Home
- Chhattisgarh
- अहिवारा वितरण केंद्र के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे ईडी अंचल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के दिये निर्देश…
अहिवारा वितरण केंद्र के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे ईडी अंचल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के दिये निर्देश…
अहिवारा वितरण केंद्र के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे ईडी
अंचल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के दिये निर्देश…
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक(ईडी) संजय पटेल ने दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत अहिवारा वितरण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए अंचल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये।
कार्यपालक निदेशक ने मैदानी अमलों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर में लगे केबल, कट-आउट, डी.ओ.(क्लेम्प) एवं कंडक्टर का उचित रखरखाव करें एवं जो खराब हो चुके हैं, उन्हें शीघ्र बदले। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए अंचल में सभी खराब मीटर तत्काल बदलने एवं उपकेंद्रों में अर्थिंग व्यवस्था सहीं करने के निर्देश दिये। श्री पटेल ने अंचल में स्थापित 33/11 के.व्ही. लाइनों एवं वितरण उपकरणों में आने वाले तकनीकी व्यवधान को त्वरित सुधारने व निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये। श्री पटेल ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ बेहतर कार्य करने, लाइन लाॅस में कमी लाने एवं बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं को मीटरों को स्वयं जाकर जांच करने के निर्देश दिए, जिससे मीटर रीडिंग सहीं तरीके से दर्ज हो सके।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय करते हुए सभी शिकायतों का त्वरित गति से निवारण किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर दुर्ग क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा, सहायक अभियंता ए.के.बनर्जी उपस्थित रहे।