• Chhattisgarh
  • श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित धर्म जागरण पखवाड़ा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची…

श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित धर्म जागरण पखवाड़ा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची…

भिलाई – मनीष पांडे ने बताया जोरातराई संतोषी मंदिर में पूजा- अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ की। इस दौरान वरिष्ठजनों और मातृशक्ति ने भी पदयात्रा में शामिल होकर हिन्दू सनातन धर्म के प्रति लोगो को जागरूक करने का जिम्मा उठाया। यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि अब स्वस्फूर्त लोग इस अभियान में शामिल होकर अपनी सामाजिक दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। पदयात्रा के दौरान उड़िया मोहल्ला, नेवई बस्ती औऱ नेवईभाठा में आमजनों से भेंटकर उनसे धर्मांतरण के विरूद्ध एकजुट होने का आव्हान किया। मैं कूर्मि समाज एवं साहू समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं कि जिन्होंने इस अभियान में अपनी सहभागिता दी।

ADVERTISEMENT