• Chhattisgarh
  • स्वयंसिद्धा फाउंडेशन”रायपुर द्वारा आयोजित मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम में “कु. जया किशोरी जी” की बातों को उपस्थित जनों ने सुना…

स्वयंसिद्धा फाउंडेशन”रायपुर द्वारा आयोजित मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम में “कु. जया किशोरी जी” की बातों को उपस्थित जनों ने सुना…

रायपुर – “स्वयंसिद्धा फाउंडेशन”रायपुर द्वारा आयोजित मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम में “कु. जया किशोरी जी” के आगमन पर पूरे ऑडिटोरियम में सभी श्रोताओं के द्वारा राधे राधे की गूंज से स्वागत किया गया किशोरी जी के द्वारा आध्यात्म के जरिए जिंदगी को सफल तरीके से जीने के गुण एव उपाय की विस्तृत जानकारी 10 अलग अलग बिंदुओ के माध्यम से प्रदान की गई जिसका लाभ वहा बैठे हजारों श्रोताओं ने लिया इस पूरे सत्र में पूरे दर्शक बहुत ही उत्साह से उनकी वाणी को सुने तथा अनुग्रहित किए इस दौरान सम्पूर्ण ऑडिटोरियम में सकारात्मक वातावरण की अनुभूति हुई डोनेट थोड़ा सा,ल्यासा,सेवक फाउन्डेशन,रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब,की ओर से “कु.जया किशोरी जी”को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आकाश-शुभा मिश्रा , अभीजीत पारख, विकास जायसवाल,सुषमाश्री,सूरज साहू, एवम आयोजक समिति शामिल रहे अनुपमा त्रिपाठी जो स्वयंसिद्धा फाउंडेशन के माध्यम से हजारों लोगों को प्रोत्साहित कर लोगो की मदद करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है ।इस प्रोग्राम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

ADVERTISEMENT