• Chhattisgarh
  • social news
  • धर्म जागरण पखवाड़ा के सातवें दिन श्रीराम जन्मोत्सव समिति पहुंची भिलाई के छावनी क्षेत्र… जहां लोग बढ़-चढ़कर इस यात्रा में हुए शामिल…

धर्म जागरण पखवाड़ा के सातवें दिन श्रीराम जन्मोत्सव समिति पहुंची भिलाई के छावनी क्षेत्र… जहां लोग बढ़-चढ़कर इस यात्रा में हुए शामिल…

भिलाई – धर्म जागरण पखवाड़ा के सातवें दिन आज सुबह श्री राम जन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता छावनी से पदयात्रा की शुरूआत की। मनीष पांडे ने कहा कि छावनी वासियों ने धर्म जागरण के इस अभियान में जिस उत्साह और समर्पण के साथ पदयात्रा में सहभागिता दी है, उससे आज पूरा भिलाई जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा है। श्री पांडे पदयात्रा के दौरान शंकर नगर दुर्गा मंदिर, मंगल बाजार हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, दंतेश्वरी माता मंदिर में पूजा- अर्चना कर ईश्वर से भिलाई वासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना की । पदयात्रा में शामिल वरिष्ठजनों, मातृशक्तियों औऱ सभी युवा साथियों का अभिनंदन किया।

ADVERTISEMENT