- Home
- Chhattisgarh
- social news
- श्रीराम जन्मोत्सव समिति की धर्म जागरण यात्रा भिलाई के खुर्सीपार से होते हुए विभिन्न क्षेत्र में पहुंची….
श्रीराम जन्मोत्सव समिति की धर्म जागरण यात्रा भिलाई के खुर्सीपार से होते हुए विभिन्न क्षेत्र में पहुंची….
श्रीराम जन्मोत्सव समिति की धर्म जागरण यात्रा भिलाई के खुर्सीपार से होते हुए विभिन्न क्षेत्र में पहुंची….
भिलाई – श्री राम जन्म उत्सव समिति द्वारा धर्म जागरण पखवाड़ा के दौरान श्रीराम जन्म उत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे व समिति के सदस्यों ने आज बाबा बालकनाथ मंदिर खुर्सीपार में पूजा – अर्चना कर धर्म जागरण पखवाड़ा की शुरूआत की। खुर्सीपार के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए समिति के लोगों ने आमजनों से भेंट की, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता देकर इस पदयात्रा को अपना जोरदार समर्थन दिया। मनीष पांडे ने कहा धर्म के प्रति लोगों के अभूतपूर्व उत्साह खुर्सीपारवासियों का हार्दिक अभिनंदन…