• Chhattisgarh
  • crime
  • पार्षद की हत्या… 11 संदिग्धों से दुर्ग पुलिस कर रही है पूछताछ… पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे…

पार्षद की हत्या… 11 संदिग्धों से दुर्ग पुलिस कर रही है पूछताछ… पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे…

भिलाई  – पुलिस नेे बताया चरोदा नगर निगम में वार्ड क्रमांक – 2 औद्योगिक क्षेत्र हथखोज से कांग्रेस पार्टी के पार्षद सूरज बंछोर की खून सेेे लथपथ मिली लाश। 15 नवंबर की रात 9 बजे के आसपास हथखोज के बंधवा तालाब के पास सूरज बंछोर गंभीर और रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला उसे भिलाई के बीएम शाह हास्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। सूरज के चेहरे और पीठ पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान है। पार्षद की हत्या का कारण और हत्यारे के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है. उल्लेखनीय है कि सूरज बंछोर का एक दिन पहले ही 14 नवंबर को जन्मदिन था। भिलाई-3 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस केे वरिष्ठ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच में जुुटी…

ADVERTISEMENT