- Home
- Chhattisgarh
- social news
- जायसवाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती मनाई गई… व्यापार एव आर्थिक उत्पादन में जायसवाल समाज देगा अपना बड़ा योगदान…
जायसवाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती मनाई गई… व्यापार एव आर्थिक उत्पादन में जायसवाल समाज देगा अपना बड़ा योगदान…
जायसवाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती मनाई गई…
व्यापार एव आर्थिक उत्पादन में जायसवाल समाज देगा अपना बड़ा योगदान
भिलाई – जायसवाल समाज कल्याण समिति के द्वारा 14 नवंबर को सहस्त्रबाहु जी की जयंती मनाई गई
नई परिकल्पना नई सोच के तहत आने वाले समय में समाज एक भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है
जिसमें समाज अपने सभी सदस्यों के व्यापार में सहयोग कर आर्थिक उत्थान कर सके,
एवं समाज के भवन निर्माण के कार्य को प्रगति देने पर भी चर्चा की गई
और समाज के सभी व्यक्तियों को एक ऐप के माध्यम से जोड़ा जा सके ताकि भविष्य में हमें शादी विवाह एवं रक्तदान करने करने में सुविधा हो , ऐप में और भी कई फीचर दिए जा रहे हैं जिससे समाज के उत्थान में मदद मिलेगी
इन विषयों पर चर्चा की गई भविष्य में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई एवं सभी को अपने अपने कार्य का प्रभार दिया गया
सेवक फाउंडेशन के सहयोग से फ्री मेडिकल कैंप भी किया जा रहा विकास जायसवाल ने बताया समाज के सभी कार्यक्रम में नि शुल्क मेडिकल कैंप लगाया जाएगा
समाज के अध्यक्ष सुनील जायसवाल एवं समिति के सदस्य के द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष श्रीमति अनिता जायसवाल एवं युवा अध्यक्ष अजय जायसवाल एवं समिति गणमान्य साथियों में शिमांशी जायसवाल, किरण जायसवाल ,संगीता जायसवाल, ममता जायसवाल, राजकुमारी जयसवाल ,भावना जायसवाल ,अनीता जायसवाल मीनू जायसवाल ,विकास जायसवाल, विश्वनाथ जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, अजय जयसवाल दुर्ग, विजय जायसवाल ,अनिल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल ,अजय जायसवाल सिंधिया नगर ,संतोष जायसवाल, दीपक जायसवाल अमित जयसवाल, प्रांजल जायसवाल ,उमेश जायसवाल श्रवण जायसवाल, दिनेश जायसवाल ,अमित जायसवाल, श्री राम जयसवाल, कृष्णा जायसवाल ,प्रशांत चौधरी, मृत्युंजय भगत, नितिन जायसवाल ,राजेश जायसवाल, राजेश गुप्ता एवं संजय गुप्ता जी शामिल थे…