• Chhattisgarh
  • दया सिंह ने लखनऊ में की राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष से मुलाकात: संगठन को मजबूती प्रदान करने और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने हुई चर्चा…

दया सिंह ने लखनऊ में की राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष से मुलाकात: संगठन को मजबूती प्रदान करने और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने हुई चर्चा…

दया सिंह ने लखनऊ में की राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष से मुलाकात: संगठन को मजबूती प्रदान करने और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने हुई चर्चा…

दिल्ली और लखनऊ में समाज के लिए मोदी सरकार से मांगी जाएगी जमीन…

कांग्रेस सरकार के समय से मांग, अब केंद्र की मोदी सरकार से उम्मीद…

भिलाई । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष दया सिंह ने मुलाकात की। यह मुलाकात लखनऊ में हुई। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर हरबंश सिंह, राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू, राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह भदौरिया से लंबी चर्चा हुई। समाज के उत्थान और संगठित करने की दिशा में काम करने के निर्देश दया सिंह को मिले हैं। दया सिंह ने भी समाज उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में चल रहे कार्यों को बताया।

मुलाकात के बारे में दया सिंह ने बताया कि, नई दिल्ली और लखनऊ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लिए जमीन मांगी गई है सरकार से। यह मांग काफी पुरानी है। कांग्रेस सरकार के समय दिल्ली और लखनऊ में 5-5 एकड़ जमीन की डिमांड हुई थी। सरकारी दर पर भुगतान करने की बात भी हुई थी। तब से अभी तक जमीन नहीं मिली है। अब इस मांग को लेकर केंद्र सरकार में समाज के मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। मुलाकात में समाज की मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा। साथ ही दिल्ली में पृथ्वीराज चौहान के नाम पर थियेटर बनाने की मांग की जाएगी। चूंकि आज तक पृथ्वीराज चौहान के नाम पर एक भी संस्थान और संग्रहालय नहीं है। इन तमाम मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा होगी। दया सिंह ने यह भी बताया कि, प्रदेशभर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा जनजागरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। आदर्श समाज की दिशा में काम किया जाएगा। समाज में युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।

*दया के कार्यों के लिए पीठ थपथपाई*
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरबंश ने राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष दया सिंह की पीठ थपथपाई। दया के कार्यों की तारीफ की। हिंदुत्व और समाज की दिशा में चल रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि, समाज के आखिरी पंक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं। यह प्रशंसनीय है।

ADVERTISEMENT