- Home
- Chhattisgarh
- social news
- श्री राम जन्म उत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे छठ पर्व की सुबह विभिन्न तालाबों का दौरा किया….
श्री राम जन्म उत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे छठ पर्व की सुबह विभिन्न तालाबों का दौरा किया….
भिलाईवासियों के साथ उगते सूर्य को नमन!
भिलाई – श्री राम जन्म उत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीीष पांडे आज लोक आस्था का महापर्व छठ के पावन अवसर पर आज सुबह सेक्टर -7 तालाब, केम्प-1 तालाब, बाबा बालकनाथ मंदिर के समीप तालाब खुर्सीपार, बापू नगर तालाब, जवाहर उद्यान, शीतला तालाब रिसाली, जयंती स्टेडियम, हुडको एवं सेक्टर -2 छठ तालाब का दौरा किया। वहां छठव्रतियों एवं आमजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें छठ की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही मुझे श्रद्धालुओं के साथ सूर्योपासना का भी अवसर प्राप्त हुआ जो कि बेहद आनंददायी रहा। लोगों के साथ जलपान करते हुए उनसे बातचीत कर हालचाल जाना। मैं छठी मईया से भिलाई की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करता हूं…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





