- Home
- Chhattisgarh
- crime
- ऑनलाइन सट्टे के बड़े कारोबार का दुर्ग पुलिस ने किया पर्दाफाश… 12 पकड़ाए….प्रेस वार्ता में एसएसपी ने किया खुलासा….
ऑनलाइन सट्टे के बड़े कारोबार का दुर्ग पुलिस ने किया पर्दाफाश… 12 पकड़ाए….प्रेस वार्ता में एसएसपी ने किया खुलासा….

ऑनलाइन सट्टे के बड़े कारोबार का दुर्ग पुलिस ने किया पर्दाफाश… 12 पकड़ाए….प्रेस वार्ता में एसएसपी ने किया खुलासा….
दुर्ग – दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने पत्रकार वार्ता लेकर बताया कि दुर्ग पुलिस की तत्परता से बंधक युवक को छुड़ाने में मिली सफलता.. तालपुरी ए ब्लॉक के फ्लैट में बंधक था युवक। पाश कॉलोनी के आलीशान फ्लैट में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का बड़ा कारोबार… अपेक्स सॉल्यूशन कंपनी का अपार्टमेंट में हो रहा था संचालन । तकरीबन 4 करोड रुपए के क्रिकेट सट्टे के पैसे के लेनदेन का खुलासा …युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर दो लाख रुपए की जा रही थी मांग। विभिन्न बैंकों के 12 खातों से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेन देन। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल 35 नग मोबाइल दो लैपटॉप एक सेट कंप्यूटर वाईफाई राउटर अलग-अलग बैंकों के पासबुक व एटीएम कार्ड बरामद… कुल 12 आरोपी गिरफ्तार एक फरार आरोपी की की जा रही है पता तलाशी उत्तर प्रदेश बिहार जगदलपुर समिति छत्तीसगढ़ के नव युवकों को ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में किया शामिल आरोपी के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में मामला दर्ज किया गया। इस पत्रकार वार्ता में सिटी एएसपी ,दुर्ग सीएसपी, भिलााई सीएसपी, भिलाई नगर सीएसपी, साइबर प्रभारी सहित अन्य्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





