- Home
- Chhattisgarh
- social news
- गहोई वैश्य समाज दुर्ग भिलाई के निर्वाचन उपरांत सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने ली शपथ…
गहोई वैश्य समाज दुर्ग भिलाई के निर्वाचन उपरांत सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने ली शपथ…
भिलाई – गहोई वैश्य समाज दुर्ग भिलाई के निर्वाचन उपरांत सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कठिल ने शपथ ग्रहण करायी। एम.पी.हाल भिलाई में आयोजित शपथग्रहण एवं दीपावली मिलन समारोह 2021 के कार्यक्रम में पवन ददरया को अध्यक्ष, आशीष कनकने को उपाध्यक्ष, राकेश रूसिया को सचिव तथा राजदेव कनकने को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई साथ ही आशुतोष कंदेले, अतुल झुड़ेले, अशोक रूसिया, अरुण इटोंदिया, देवेश रूसिया, दिनेश सुहाने, नीरज खरया, नीरज कनकने, ज्योति रूसिया, सीमा बेहरे तथा रश्मि बरसैंया को कार्यकारिणी सदस्य पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. कठिल, राष्ट्रीय महामंत्री आलोक टिकरिया, वरिष्ठ संघ के राष्ट्रीय मंत्री दयाशंकर कनकने, महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा गीता नगरिया तथा दुर्ग पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुचया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज को एकजुट होकर संगठन की शक्ति को पहिचानने की जरूरत बतायी साथ ही अपने कार्यकाल की विभिन्न उपलब्धियो का जिक्र करते दुर्ग पंचायत को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। महामंत्री आलोक टिकरिया ने मातृशक्ति को संबोधित कर कहा कि बच्चों की सही उम्र में विवाह करने तथा आदर्श विवाह की पहल करें। गीता नगरिया ने बच्चों में समाज के रीति रिवाजों तथा संस्कारों को आगे बढ़ाने की महत्ता बताते हुए महिला को सामाजिक विकास पर प्रकाश डाला। दयाशंकर कनकने ने बुजुर्गों के लिए योजनायें बनाने पर विचार व्यक्त किये। निवृतमान अध्यक्ष प्रमोद कुचया ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन ददरया ने अपनी कार्यकारिणी के संकल्प को व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन एवं राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के छायाचित्र में माल्यार्पण किया गया। समाज की महिलाओं ज्योति रूसिया, सीमा बेहरे, रश्मि बरसैंया, निधि कनकने,अंजू रूसिया, अंजू देवेश रूसिया तथा रचना ददरया ने ध्वज गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आशिमा सिजारिया,निधि कनकने, इशिता, तनिष्का, खुशी, अनाया, विहान,तनिषा तथा शान्वी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर रायपुर पंचायत के अध्यक्ष अशोक बानी, राजनांदगांव पंचायत के अध्यक्ष सुभाष हूँका, सहित दुर्ग भिलाई व अनेक पंचायतों के भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।