- Home
- Chhattisgarh
- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये निकलेगी लक्ष्य अध्ययन यात्रा…
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये निकलेगी लक्ष्य अध्ययन यात्रा…
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये निकलेगी लक्ष्य अध्ययन यात्रा…
भिलाई। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को व्यवहारिक एवं प्रायोगिक तथ्यों से रूबरू कराने लक्ष्य अध्ययन यात्रा का आयोजन 13 से 20 नंबवर तक किया जा रहा है। इसमें 100 छात्रों को सात दिन तक छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्थलों पर ले जाया जाएगा और उन स्थलों की खासियत,रीति रिवाज व संस्कृति की जानकारी दी जाएगी।
इसकी तैयारियों को लेकर लोधी क्षत्रीय एंप्लायज एंड इंटलेक्चुअल्स एसोसिएशन (लक्ष्य) की छत्तीसगढ़ इकाई की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पूरन सिंह पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ संयोजक चैनदास चंदेल ने बताया कि लोधी समाज अपने समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिये इसका आयोजन कर रही है। इसके लिये वाहन किराया 2500रूपए जमा करके सात दिन की यात्रा में शामिल हो सकते हैं। आवास एवं भोजन की व्यवस्था लक्ष्य व्दारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कैरियर निर्माण के दौरान बच्चों को विविध प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजारना पड़ता है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित कई प्रश्न उनके समक्ष आते हैं ! इसी को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य के इतिहास, भूगोल, पर्यावरण, संस्कृति, धर्म, बोली, कला, इत्यादि से संबंधित विषयों के प्रत्यक्ष दर्शन के लिए एक “शैक्षणिक अध्ययन यात्रा” का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
यात्रा में जो बच्चे प्रत्यक्ष अनुभव का लाभ लेना चाहते हैं अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । यात्रा शुल्क के रूप में छात्र छात्राओं के लिए ₹2500 तथा लक्ष्य सदस्यों एवं अभिभावकों के लिए 5000 रूपये, जिसमें दो बार नाश्ता, दो बार भोजन, रात्रि विश्राम, बस शामिल हैं। यात्रा डोंगरगढ़ से प्रारंभ होकर बस्तर, सिरपुर, गरियाबंद, रायगढ़, अंबिकापुर, मैनपाट, कोरबा, अमरकंटक, भोरमदेव आदि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे ।
इसमें विशेषज्ञ गाइड बच्चों को वहां की जानकारी प्रदान करेंगे। छात्र उन स्थलों से संबंधित शोध पत्र तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। इससे नालेज शेयरिंग हो सकेगी। सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र को पुरस्कृत किया जाएगा।जहां पर रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी, वहां मनोरंजक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, वाद विवाद, रंगोली, पेंटिंग, डांस इत्यादि का भी आयोजन किया जाएगा!
यात्रा के दौरान चिकित्सक, महिला गाइड, पुरुष गाइड तथा स्वयंसेवक साथ में तैनात रहेंगे।
किसी की भी सीट आरक्षित नहीं रहेगी, बढ़ते घटते क्रम में परिवर्तनशील रहेगी।
केवल 100 सीट उपलब्ध रहेगी,जिसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग होगी। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021, शाम 5 बजे तकरखी गई है। यात्रा 13 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे लोधी भवन खैरागढ़ रोड, डोंगरगढ़ से प्रारंभ होगी।
पंजीयन के लिये श्री दुर्जन राम जंघेल गंडई, श्री चंद्रकांत सौलखे बिलासपुर, श्री मोहीन्दर वर्मा मुंगेली, श्री दानेश्वर लिल्हारे डोंगरगढ़, श्री चैत राम वर्मा राजनादगांव से संपर्क किया जा सकता है।