- Home
- Chhattisgarh
- crime
- लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन 24 को…नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों में होगा आयोजन…
लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन 24 को…नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों में होगा आयोजन…
लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन 24 को…नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों में होगा आयोजन…
शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित करने किया जाएगा कैम्प का आयोजन…
दुर्ग – शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में जनसामान्य को अवगत कराने व लाभान्वित करने के उद्देश्य से 24 अक्टूबर को लिगल सर्विस कैंप का आयोजन नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत स्तर पर किया जाएगा। कैम्प का आयोजन नगरीय निकाय दुर्ग, भिलाई, चरौदा रिसाली, जामुल, कुम्हारी, पाटन व नगर पंचायत उतई, धमधा, अहिवारा एवं जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा, पाटन के कार्यालय में आयोजित होगा।
*जिला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ -* ई-प्लेटफार्म के माध्यम से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टर परिसर दुर्ग में एन.आई.सी. कक्ष में किया जाएगा। सभी शिविर स्थल विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यालय के एन.आई.सी. से जुडेंगे। सभी चिन्हांकित शिविरों में 5-5 हितग्राही भौतिक रूप से उपस्थित होंगे। विभिन्न विभागों के द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में मेगा कैम्प के महत्वपूर्ण व उद्देश्य के संबंध में लोगों को जनकारी देंगे। मेगा लिगल सर्विस कैम्प में भाग लेने वाले विभाग विभागिय योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। इस शिविर के माध्यम से 5-5 हितग्राहियों को भौतिक रूप से लाभान्वित करेंगे। शिविर समाप्ति उपरांत समस्त विभाग सभी पात्र हितग्राहियों की जानकारी से सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग को अवगत करांएगे।
*शिविर में शामिल होने वाले विभाग और योजनाएं-*
*अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)-* जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने नेतृत्व में अपने अनुविभाग अंतर्गत संबंधित जनपर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कराएंगे और अनुविभाग स्तर पर जितने भी मैदानी कार्य/हितग्राही मूलक कार्य जैसे-मनरेगा मजदूरी भुतान, आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राजस्व संबंधी मामले, आर.बी.सी. 6-4 प्रकरण, दाण्डिक प्रकरण आदि का निराकरण कैम्प के माध्यम से कराएंगे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने अनुभाग अंतर्गत आयोजित होने वाले कैम्प के संबंध में लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग इस कैम्प में शामिल हो सके।
*महिला एवं बाल विकास विभाग-* महिला एवं बाल विकास द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का एवं पीड़िता क्षतिपूर्ति राशि का वितरण किया जायेगा।
*शिक्षा विभाग-* स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र दुर्घटना बीमा योजना, छात्रवृत्ति वितरण, साईकल वितरण एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
*समाज कल्याण-* समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन एवं दिव्यंाग स्कूली छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण वितरण, पेंशन हितग्राहियों को उनकी पात्रता अनुसार पेंशन वितरण किया जावेगा।
*स्वास्थ्य विभाग-* स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निपटारा, मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा।
*मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना* – मुख्यमंत्री कौशल विकास द्वारा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके रूचि के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ने के लिए काउंसलिंग कार्य किया जायेगा।
*कृषि विभाग-* कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत दलहन, मिनीकीट (मसूर) वितरण किया जायेगा।
आदिवासी विकास विभाग एवं खाद्य विभाग- विभाग अंतर्गत संचालित राहत योजना, राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा।
*नगर पालिका निगम/परिषद/पंचायत-* विभाग अंतर्गत संचालित सेवाएं जैसे भवन अनुज्ञा, गुमास्ता लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, ए.एच.पी., पेंशन, मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया जायेगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, सामाजिक सहायता योजनांतर्गत पेंशन स्वीकृति, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निःशक्तजनों को ट्राई साइकिल वितरण, मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान एवं जॉब कार्ड प्रदान करना, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति, मनरेगा में मातृत्व भत्ता, मनरेगा में श्रमिक की मृत्यु होने पर बीमा राशि वितरण का कार्य किया जायेगा।
शिविर से संबंधित जानकारी के लिए नगरीय निकाय अंतर्गत दुर्ग के दूरभाष नंबर 9424293863, भिलाई के 9406111751, चरौदा के 8120309000, रिसाली के 7587079064, जामुल के 9425562288, कुम्हारी के 8770506058, पाटन के 9893321071, उतई के 9584188880, धमधा के 9977620592, अहिवारा के 9425247167, नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जनपद पंचायत दुर्ग के 7000594383, धमधा के 9131180604 एवं पाटन के 7049551154 संपर्क कर सकते हैं।