- Home
- Chhattisgarh
- crime
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस…
रायपुर – मंत्री श्री सााहू आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ IG/SP कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ। सभी अधिकारियों को अपना आसूचना तंत्र विकसित करने और प्रदेश की शांति व्यवस्था बनाये रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सभी पुलिस अधीक्षकों को हर ज़िले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की स्पेशल टीम बनाने और उसमें अफ़वाह फैलाने वालों का चिन्हांकन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी आईजी/एसपी को हर सप्ताह आम जनता से मुलाकात करने और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आयोजित IG/SP कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू तथा गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।