- Home
- Chhattisgarh
- politics
- सांसद विजय बघेल दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर मांग रखी…
सांसद विजय बघेल दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर मांग रखी…
दिल्ली – सांसद विजय बघेल दिल्ली प्रवास के दौरान युवा ऊर्जा से परिपूर्ण केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में सुविधा बढ़ाने सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में हवाई सेवा विस्तार से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर मांग की। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवंबर 2021 से रायपुर से भोपाल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत होगी। रायपुर से भोपाल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट प्रारंभ करने के लिए मैंने केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया एवं छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण को स्वीकारते हुए मंत्री ने छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर साथ में भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य रविशंकर सिंह जी उपस्थित थे।