- Home
- Chhattisgarh
- politics
- समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने जताया युवा विधायक देवेंद्र यादव का आभार…
समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने जताया युवा विधायक देवेंद्र यादव का आभार…

समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने जताया युवा विधायक देवेंद्र यादव जी का आभार…
भिलाई – श्री राव ने बताया कि भिलाई नगर के विधायक श्री देवेन्द्र जी के द्वारा लगातार खुर्सीपार समेत सेक्टर एरिया के लोगों को भी विकास कार्यों की सौगात दी जा रही हैं श्री यादव जी समाज के हर एक वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य कर रहे एवं भिलाई नगर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था, हरे भरे पार्क,बेहतर सडकें,ओपन जिम,सामाजिक भवन एवं आमजनता को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ भिलाई नगर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड की सूरत बदलने का भी प्रयास कर रहें है
युवा विधायक देवेन्द्र यादव की बेहतर कार्यशैली के लिए समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने आभार प्रकट किया
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





