• Chhattisgarh
  • जब मुख्यमंत्री ने खाया महुआ का लड्डू…

जब मुख्यमंत्री ने खाया महुआ का लड्डू…

जब मुख्यमंत्री ने खाया महुआ का लड्डू…

तस्वीर 1-* जामगांव एम में प्रसंस्करण केंद्र के भूमिपूजन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को सीसीएफ श्रीमती शालिनी रैना ने महुआ से बने लड्डू दिखाये।
*तस्वीर 2 3 और 4-* मुख्यमंत्री ने इसे खाया। फिर सीसीएफ श्रीमती शालिनी रैना ने मुख्यमंत्री को वनोपज के संबंध में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
*तस्वीर 5 और 6 -* मुख्यमंत्री को वनौषधियों से बना प्राकृतिक जूस दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में इम्यूनिटी के बारे में लोग काफी जागरूक हो गये हैं। लोग पहले से ज्यादा हेल्थ कांशस हो गये हैं। इस तरह से वनौषधियां इम्यूनिटी मजबूत करने का कार्य करती हैं। संघ द्वारा इसके लिए जो पहल की जा रही है वो उपयोगी है। इस दिशा में खूब काम करिये, इससे वनोपज संग्राहक भी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।

ADVERTISEMENT