- Home
- Chhattisgarh
- social news
- एनएच का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, अधिकारियों से कहा 15 दिनों में शुरू करें आवाजाही…
एनएच का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, अधिकारियों से कहा 15 दिनों में शुरू करें आवाजाही…

एनएच का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर, अधिकारियों से कहा 15 दिनों में शुरू करें आवाजाही…
दुर्ग – कलेक्टर डॉ .सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज कुम्हारी ओवर ब्रिज के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने एन एच के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। एन एच के अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से कांप्लेक्शन का कार्य बेहतर तरीके से नहीं हो पाया। उसके कारण से कुछ विलंब हुआ है। कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है उन्होंने बताया कि ट्रैफिक को सुगम करने एप्रोच रोड में कांक्रीटीकरण का कार्य किया गया है जिससे एप्रोच रोड काफी व्यवस्थित हो गया है और इससे जाम की समस्या काफी हद तक घट गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के भीतर छोटे वाहनों के लिए आवाजाही आरंभ कराएं। उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी श्री गुरजीत सिंह से ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी ली। श्री सिंह ने बताया कि एप्रोच रोड का कार्य हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्थित हुआ है और जाम की स्थिति नहीं बन रही।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





