- Home
- Chhattisgarh
- social news
- “ल्यासा एवं डोनेट थोड़ा सा” संस्था ने “दुर्गा पूजा महाअष्टमी के अवसर पर 200 कन्याओं को भोजन कराया…
“ल्यासा एवं डोनेट थोड़ा सा” संस्था ने “दुर्गा पूजा महाअष्टमी के अवसर पर 200 कन्याओं को भोजन कराया…
*200 कन्याओं को भोजन कराया*
भिलाई – “ल्यासा एवं डोनेट थोड़ा सा” संस्था ने “दुर्गा पूजा महाअष्टमी के अवसर पर 200 कन्याओं को भोजन कराया। महिलाओं को आत्मनिर्भर रहने और अपने आसपास साफ-सफाई की जानकारी भी दी।
आशीवार्द ब्लड बैंक, सेवक फाउन्डेशन, रेड ड्राप फाऊंडेशन, नवदृष्टि फाउंडेशन का अभिन्न सहयोग हमेशा रहता है। ये सभी संस्था के सदस्य अपना जन्मदिन,शादी की सालगिरह, सभी त्यौहार या फिर पुन्य तिथि दिव्यांग व जरूरत मंद बच्चों के साथ ही मनाते हैं और सभी को इस नेकी के कार्य के लिए प्रेरित करते है।
इन बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं और स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर इन सभी के स्वास्थ्य की जांच करते है। इस कार्य में अभिजीत पारख, श्रीमती सुषमाश्री, खुशी जे.श्री, विकास जायसवाल, रूपल गुप्ता, राज आड़तिया, सूरज साहू, श्रीमती दुर्गी गुप्ता,पलक गुप्ता, लाला, हर्षु व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे।