• Chhattisgarh
  • social news
  • नव कुंडीय श्री सत्चण्डी महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा व गरबा महोत्सव 6 से…

नव कुंडीय श्री सत्चण्डी महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा व गरबा महोत्सव 6 से…

नव कुंडीय श्री सत्चण्डी महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा व गरबा महोत्सव 6 से…

 

भिलाई । शांति नगर स्थित दशहरा मैदान में आयेाजित होने वाले इस कार्यक्रम में 6 को कलश यात्रा व शाम को दिलीप षडग़ी जी का कार्यक्रम होगा। 7 अक्टूबर से श्री पंचम पूजन मंडप प्रवेश वेदी पूजन श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी। 8 अक्टूबर को अग्नि मंथन हवन प्रारंभ श्री महाभारत कथा होगी। 9 अक्टूबर को श्री सुखदेव जन्म श्री परीक्षित जन्म की कथा का वाचन होगा। 10 अक्टूबर को श्री सतीश चरित्र ध्रुव कथा श्री नरसिंह अवतार का बखान किया जाएगा 11 अक्टूबर को समुद्र मंथन राम जन्म कथा व कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 12 अक्टूबर को श्री कृष्ण की बाल लीला माखन चोरी विकास छप्पन भोग व गोवर्धन पूजा होगी 13 अक्टूबर को महाराष्ट्र गोपी गीत उत्सव गोपी कथा श्री रुक्मणी कृष्ण विवाह की कथा होगी 14 अक्टूबर को मथुरा गमन सुदामा चरित्र के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। इस दौरान सभी फूलों की होली भी खेली जाएगी अंत में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक मिमांशा मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के युवा साथी अभिषेक मिश्रा, सिद्धार्थ जायसवाल, नरेन्द्र नूरी, राजकुमार यादव, नवदीप सिंह, प्रीयाशु वर्मा, हरशीत दिवान, मनोज तिवारी, गुरमेल सिंह, कैलाश सिंह , सुमित, शिवम, आशीष, एवं अन्य युवा साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने जुटे हुए है।

ADVERTISEMENT