• Chhattisgarh
  • crime
  • SSP ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठों का किया सम्मान, कहा आम लोगों को लगना चाहिए यह हमारी पुलिस है….

SSP ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठों का किया सम्मान, कहा आम लोगों को लगना चाहिए यह हमारी पुलिस है….

SSP ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठों का किया सम्मान, कहा आम लोगों को लगना चाहिए यह हमारी पुलिस है….

भिलाई – वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर दुर्ग एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह भिलाई के सिविक सेंटर पहुंचे. जहाँ वरिष्ठ नागरिकों से मिले व उनका गुलाब का फूल भेंट कर सम्मान किया. वही वरिष्ठ नागरिकों ने भी एसएसपी व उनकी टीम को देख उनकी बातों को सुनने व सुझाव देने का कार्य भी इस दौरान किया. इस दौरान कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने एसएसपी से कुछ शिकायतें भी की व सुझाव भी दिए. एसएसपी ने शिकायतें व सुझाव को गंभीरता से सुनते हुए कहा आप लोगों का सुझाव हमेशा जरूरी रहेगा पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हैं. हमारा दायित्व सुरक्षा प्रदान करना है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों की टीम देख एसएसपी ने उनकी तारीफ भी की आप लोग निरंतर फिट रहने का कार्य कर रहे हैं यह प्रेरणा स्रोत है युवाओं के लिए. बड़ों का सम्मान हमेशा होना चाहिए आपका सहयोग व आशीर्वाद निरंतर मिलता रहना चाहिए. आपको लगना चाहिए यह हमारी पुलिस है. इस दौरान एसपी सिटी संजय ध्रुव, एसपी ग्रामीण अनंत साहू, सहित कई थानों के अधिकारी व कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT