- Home
- Chhattisgarh
- politics
- सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने विधायक देवेंद्र का जताया आभार…
सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने विधायक देवेंद्र का जताया आभार…

भिलाई – सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के प्रयास से एवं विधायक देवेन्द्र यादव जी के विशेष सहयोग से वार्ड 35 शास्त्री नगर सडक 38 से शासकीय आई टी आई पहुंच मार्ग के बीच तेल्हा नाला के समीप नगर निगम भिलाई द्वारा सडक पर कचरा फैलाकर अलग करने का कार्य हुआ बंद
समिति के अध्यक्ष श्री वी वायकुंठ राव ने बताया कि वार्ड 35 शास्त्री के उक्त स्थान पर विगत कई महिनों से नगर निगम भिलाई द्वारा सडक पर कचरा फैलाकर अलग करने का कार्य किया जा रहा था जिससे आमजनता का आवागमन बाधित हो रहा था और कचरे के उठती दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान थे एवं फैले कचरे से आवारा मवेशी अपनी भूख मिटाने के चक्कर में नाली में गिरकर अपने प्राणों की आहुति भी दे रहे थे जिस पर हमारी समिति ने विधायक महोदय को पत्र सौपकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की जिस पर विधायक श्री देवेंद्र यादव जी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर कचरा डपिंग बंद कराया
हमारी समिति विधायक जी के द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु आभार प्रकट करतीं है
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





