• Chhattisgarh
  • education
  • स्वरुपानंद महाविद्यालय में ‘मॉडल मेकिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन…

स्वरुपानंद महाविद्यालय में ‘मॉडल मेकिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन…

स्वरुपानंद महाविद्यालय में ‘मॉडल मेकिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन…

भिलाई – स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मक एवं तकनीकी क्षमता को बढ़ावा देना था।
मॉडल मेकिंग की थीम मोलेक्यूलर बायोलॉजी, पर्यावरण प्रदूषण-बचाव के उपाय एवं कोविड-19 था जिसमें बायोटेक विभाग के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के निर्णायक जूलॉजी की विभागाध्यक्ष श्रीमती सुनीता शर्मा थीं।
प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम इस प्रकार है- बी.एस.सी. प्रथम बायोटेक्नोलॉजी- आरती यादव, दीपिका गनवारे, पूजा गनवारे, बी.एस.सी. द्वितीय बायोटेक्नोलॉजी- अनुष्का सोनी व साक्षी योगी, ज्योति ठाकुर, बी.एस.सी. तृतीय बायोटेकनोलॉजी- अधिरा रघु व हिरती वर्मा।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी व विजयी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाए दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला व बायोटेक्नोलॉजी की विभागध्यक्ष डॉ. शिवानी शर्मा ने विजेताओं व सभी प्रतिभागियों की सराहना की व उन्हें बधाईया दी।

ADVERTISEMENT