• Chhattisgarh
  • crime
  • थाना भिलाई नगर के हुडको क्षेत्र में चलती ट्रक को रोककर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार…  अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर चारो आरोपी भिलाई नगर पुलिस की गिरफ्त मे….

थाना भिलाई नगर के हुडको क्षेत्र में चलती ट्रक को रोककर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार…  अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर चारो आरोपी भिलाई नगर पुलिस की गिरफ्त मे….

थाना भिलाई नगर के हुडको क्षेत्र में चलती ट्रक को रोककर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर चारो आरोपी भिलाई नगर पुलिस की गिरफ्त मे….

आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर , एक प्लेजर वाहन एवं चाकू एवं नगदी रकम 700 रुपये जब्त…पुलिस ने पत्रकार वार्ता लेकर किया खुलासा

भिलाई – उप पुलिस महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बद्रीनारायण मीणा ( भापुसे . ) जिला दुर्ग के निर्देशानुसार वर्तमान मे जिले के चोर , लुटेरे , बदमाशो एवं संदेहियों पर सतत निगरानी रखते हुये जिला मे कानून व्यवस्था को बनाये रखने एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश के परिपालन मे थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी मोतीलाल शुक्ला के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर के हुडको क्षेत्र मे दिनांक 24..09.2021 को रात्रि करीबन 11.00 बजे पेट्रोल पंप के पास हुडको भिलाई मे चार आरोपीगणो सरस्वती नगर चंडी चोंक के पीछे थाना दुर्ग के द्वारा चलती ट्रक मे चढकर ड्राईवर के उपर चाकू टिकाकर उसके पास रखे 2200 रुपये नगदी एवं कंडक्टर द्वारा पकड़े एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल को लूटकर ले गये थे | प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपीगणो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जिन्होने अपराध को कारित करना स्वीकार किया | आरोपीगणो के कब्जे से अलग अलग लूटे गये मशरुका , घटना में प्रयुक्त चाकू , एवं मोटर सायकल पल्सर क्र . सीजी . 07 एएन . 2266 व प्लेजर वाहन क्र . सीजी . 07 एलयु . 3950 को जब्त किया गया है । आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है । उक्त आरोपीगण के द्वारा इसी प्रकार थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र मे भी लूट की घटना को कारित किया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर से उनि . राजीव तिवारी , जलालुद्दीन खान , अर्जुन पटेल , सउनि . गुप्तेश्वर यादव , प्र . आर . रुमन सोनवानी , आर . गुरजीत सिंह , चंदन भास्कर , अनिल गुप्ता , अमित वर्मा की भुमिका सराहनीय रही ।

ADVERTISEMENT