- Home
- Chhattisgarh
- social news
- गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति की आम बैठक विगत दिनों दुर्गा धाम पुरानी गंज मंडी प्रांगण गंजपारा दुर्ग में में आयोजित की गई जिसमें समिति द्वारा आगामी कार्यों की रूप रेखा एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की…
गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति की आम बैठक विगत दिनों दुर्गा धाम पुरानी गंज मंडी प्रांगण गंजपारा दुर्ग में में आयोजित की गई जिसमें समिति द्वारा आगामी कार्यों की रूप रेखा एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की…
गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति की आम बैठक विगत दिनों दुर्गा धाम पुरानी गंज मंडी प्रांगण गंजपारा दुर्ग में में आयोजित की गई जिसमें समिति द्वारा आगामी कार्यों की रूप रेखा एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की…
दुर्ग – गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति अपना 54वां वर्ष मनाने जा रही है जिसमें समिति द्वारा प्रशासन की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां की जा रही है गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस बार दर्शनार्थियों के लिए मंदिर रुपी भव्य पंडाल बंगाली कलाकारों द्वारा बनाया जा रहा है साथ ही प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मां भगवती की प्रतिमा नागपुर के कलाकार गायकवाड जी द्वारा बनाई जा रही है लाइट की अद्भुत साज सज्जा की जाएगी एवं माता भगवती का भंडारा प्रसादी का वितरण भी किया जाना ये सारे विषय आम बैठक में तय किये गये है श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति 7 अक्टूबर को बाजे-गाजे के साथ मां भगवती की प्रतिमा गंजपारा भ्रमण कराते हुए मंडी प्रांगण में विराजमान करेगी जिसमें समिति आप सभी को सादर आमंत्रित भी करती है…
समिति द्वारा बैठक के समापन पुर्व समिति के जो सदस्य एवं उनके परिजन देवलोक गमन किए हैं उन्हें श्रद्धाजंली अर्पित की गई…
बैठक में मुख्य रूप से समिति के कमलनारायण रूंगटा संतोष रूंगटा महेन्द्र सेक्सरिया संजय रूंगटा चतुर्भुज राठी राधेश्याम शर्मा कृष्णाकांत दुबे महेश टावरी अशोक राठी विमलेश रूंगटा मुरारी भुतडा संजय खंडेलवाल प्रवीण बाघमार विनित जैन हरिश अग्रवाल राजेंद्र फोफलिया शरद राठी शंकर अग्रवाल नवल अग्रवाल शैलेश तिवारी नवनियुक्त अध्यक्ष किशोर जैन महासचिव किशोर रूंगटा कार्यकारि अध्यक्ष विकेश मिश्रा कोषाध्यक्ष मुकेश राठी महेंद्र गांधी रेखचंद टावरी प्रवीण अग्रवाल संजय गर्ग संजय राठी दिलीप गुप्ता राजेश कटारिया राजेश श्री श्रीमाल संजय गर्ग राकेश सकलेचा सतबीर शर्मा गणेश अग्रवाल राजीव अग्रवाल रवि पिडियार विवेक मिश्रा बंटी शर्मा अमित यादव ऋषि साहू कृष्णा यादव जितेंद्र राठी अतुल यादव राहुल शर्मा राज कुमार राहुल साहु आदित्य शर्मा पंकज अग्रवाल मोनु नामदेव मनोज शर्मा उपस्थित थे…
समिति के वर्ष 2021-22 हेतू नविन दायित्व पर अध्यक्ष किशोर जैन महासचिव किशोर रुंगटा कार्यकारी अध्यक्ष विकेश मिश्रा कोषाध्यक्ष मुकेश राठी बनाए गये है…