• Chhattisgarh
  • social news
  • खुर्सीपार में नवरात्रि होगा भव्य….पहला कार्ड मातारानी को… मंदिर के अध्यक्ष दया सिंह ने पुजारी को दिया माता के नाम का आमंत्रण कार्ड…

खुर्सीपार में नवरात्रि होगा भव्य….पहला कार्ड मातारानी को… मंदिर के अध्यक्ष दया सिंह ने पुजारी को दिया माता के नाम का आमंत्रण कार्ड…

खुर्सीपार में नवरात्रि होगा भव्य, पहला कार्ड मातारानी को; मंदिर के अध्यक्ष दया सिंह ने पुजारी को दिया माता के नाम का आमंत्रण कार्ड…

भिलाई । हर साल की तरह इस बार भी खुर्सीपार जोन-2 में नवरात्रि का आयोजन भव्य रुप से होने जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि पर्व का पहला आमंत्रण कार्ड मां दुर्गा के नाम मंदिर के पुजारी जी को सौंपा गया।

सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति जॉन-2 खुर्सीपार के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि यह आयोजन का 49 वां वर्ष है। हर साल नवरात्रि में विशेष आयोजन होता है। माता की भक्ति में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होती हैं। समिति के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर आयोजन में भाग लिया जाता है। समिति के अध्यक्ष दया ने बताया कि प्रदेश भर में आमंत्रण कार्ड भिजवाने से पहले माता रानी को नवरात्रि का पहला कार्ड भेंट किया गया है। इस बार माता के जगराता के साथ-साथ कई बड़े आयोजन किए जाएंगे।
दया सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से राजनेता, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

ADVERTISEMENT