• Chhattisgarh
  • education
  • हायर सेकेंडरी के दौरान ही लड़के कर सकेंगे वेल्डिंग और लड़कियाँ स्टेनोग्राफी का कोर्स…

हायर सेकेंडरी के दौरान ही लड़के कर सकेंगे वेल्डिंग और लड़कियाँ स्टेनोग्राफी का कोर्स…

हायर सेकेंडरी के दौरान ही लड़के कर सकेंगे वेल्डिंग और लड़कियाँ स्टेनोग्राफी का कोर्स…

स्कूल में ही पढ़ सकेंगे व्यावसायिक शिक्षा, पाटन से शुरूआत, मुख्यमंत्री श्री भूपश बघेल ने वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रम में पाटन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रोजगारोन्मुखी शिक्षा की शुरूआत की, कहा व्यावसायिक शिक्षा की दिशा में यह उल्लेखनीय कार्य…

दो वर्ष का होगा कोर्स, अभी 80 छात्र-छात्रा चयनित…

दुर्ग –  स्कूली शिक्षा के साथ ही रोजगारोन्मुखी हुनर छात्र-छात्राओं को दिलाने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पाटन आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रोजगारोन्मुखी शिक्षा की शुरूआत की। पाटन में छात्राएं स्टेनोग्राफी का कोर्स और छात्र वेल्डिंग का कोर्स कर सकेंगे। हायर सेकेंडरी के सर्टिफिकेट के साथ ही उन्हें आईटीआई का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विश्वकर्मा जयंत की बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा और अपने लिए व्यवसाय अथवा रोजगार का हुनर भी। रोजगारोन्मुखी हुनर होने से वे पहले से अधिक आत्मविश्वास से भरकर मेहनत कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार के लिए शिक्षा की गुणवत्ता और इसके पश्चात रोजगारमूलक गतिविधियों का सृजन प्राथमिकताओं में से हैं। हमारे बच्चे बेहद प्रतिभाशाली होने के बावजूद कई बार अंग्रेजी की कमी की वजह से पीछे रह जाते थे। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से हमने यह जरूरत पूरी की। इसका काफी अच्छा प्रतिसाद मिला, अभिभावकों ने कहा कि घर के पास इतनी अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा की सुविधा बच्चों को मिली है यह बहुत अच्छा कदम है। इसके साथ ही हमने हिंदी माध्यम में भी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ करने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय के मार्गदर्शन में यह शुभ कार्य शुरू हो रहा है। यह नया प्रयोग है और इस महत्वाकांक्षी योजना से तकनीकी शिक्षा स्कूल के साथ ही मिल पाएगी। बच्चे जब स्कूल से निकलेंगे तब ही उनका स्किल इतना बेहतर होगा कि वे रोजगार की अग्रणी पंक्ति में खड़े रहेंगे। आने वाले समय में इसे पूरे प्रदेश में कार्यान्वित कर पाएंगे।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने व्यावसायिक शिक्षा को लेकर जिले में की जा रही अन्य पहल की जानकारी कार्यक्रम में दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों को एक व्यावसायिक कोर्स का प्रावधान किया गया है। ग्यारहवीं के बच्चे दो लैंग्वेज में से एक लैंग्वेज तथा एक व्यावसायिक कोर्स ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्स के लिए लैब बना लिया गया है और 80 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। दुर्ग कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री अश्विनी साहू ने भी इस अवसर पर अपने संबोधन में इस पहल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल रोजगारोन्मुखी शिक्षा की दिशा में बहुत उपयोगी होगी।
इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंध समिति के पदाधिकारी, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। इस दौरान संचालक तकनीकी शिक्षा श्री अवनीश शरण भी उपस्थित रहे।

*दो बच्चों ने भी की मुख्यमंत्री से बातचीत*- तारेंद्र कुमार ने बताया कि मैं स्वामी आत्मानंद स्कूल का छात्र हूँ, मैं पढ़ाई के साथ ही एक हुनर भी चाहता था। मुख्यमंत्री महोदय ने यह अवसर उपलब्ध कराया, हम बहुत खुश हैं। पूजा देवांगन ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में मैंने रोजगारोन्मुखी कोर्स में हिस्सा लिया है। मेरे लिए बेहतर रोजगार के अवसर इससे उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने इन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

ADVERTISEMENT