- Home
- Chhattisgarh
- politics
- शाही दशहरा उत्सव समिति की संरक्षिका चारुलता, तीज मिलन एवं महिला परिचय सम्मेलन कार्यक्रम मे हुई शामिल…..
शाही दशहरा उत्सव समिति की संरक्षिका चारुलता, तीज मिलन एवं महिला परिचय सम्मेलन कार्यक्रम मे हुई शामिल…..
भिलाई – प्रांतीय वैश्य तैलीक साहू समाज की महिलाओं के द्वारा तीज मिलन एवं महिला परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होटल अमित इंटरनेशनल भिलाई में किया गया।आज के इस तीज मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका एवं शाही दशहरा उत्सव समिति की संरक्षिका चारुलता पांडेय जी तथा विशेष अतिथि के रूप में रेखा दिनेश साहू प्रांतीय अध्यक्ष राजनांदगांव मंजूषा साहू जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी भिलाई,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम शुक्ला जिला महामंत्री महिला मोर्चा स्वाति साहू उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणपति जी की पूजा करके की गई तत्पश्चात आज के कार्यक्रम में रायपुर,बलौदाबाजार,राजनांदगांव,दुर्ग,तथा पेंड्रा से आयी हुई बहनों ने एक दूसरे परिचय प्राप्त किया गया।इस अवसर पर समाज की महिलाओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता के साथ साथ तीज क्वीन प्रतियोगिता एवं मंच पर कैटवाक भी किया गया।आज के इस कार्यक्रम में शिक्षक दिवस और इंजीनियर डे भी मनाया गया जिसमें आयोजन में आई हुई शिक्षिका बहनों एवं इंजीनियर बहनों को चारुलता पांडेय के द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिता साहू मनीषा महाजन हेमंती शाह रीता गुप्ता शशि साहू गीता साहू मधु गुप्ता चिंता देवी गुप्ता रूबी भारत साहू गुड़िया गुप्ता बॉबी गुप्ता निधि गुप्ता सुलोचना साह शारदा गुप्ता राजकुमारी साह सहित वैश्य तैलिक समाज की अन्य माता एवं बहने उपस्थित थी..