• Chhattisgarh
  • crime
  • बाढ़ से उफनते दो नदियों के बीच से 70 वर्षीया बुजुर्ग समेत 3 व्यक्तियों का किया गया रेस्क्यू…

बाढ़ से उफनते दो नदियों के बीच से 70 वर्षीया बुजुर्ग समेत 3 व्यक्तियों का किया गया रेस्क्यू…

बाढ़ से उफनते दो नदियों के बीच से 70 वर्षीया बुजुर्ग समेत 03 व्यक्तियों का किया गया रेस्क्यू…

बिलासपुर – विगत 02 दिनों से क्षेत्र में हो रहे मूसलाधार बारिश के वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं, इसी बीच
आज दिनांक 15/09/2021 को चौकी बेलगहना से लगभग 28 km सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव के ग्रामवासियों द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जिसमे 02 पुरुष तथा एक 70 वर्षीया बुजुर्ग श्रीमती यशोदा बाई खुसरो सरगोड़ नदी तथा अरपा नदी के बीच खेत में बने झोफडी में बाढ़ आ जाने से जल स्तर अत्यधिक बढ़ जाने से फंसे हुए हैं ।

सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण जिला बिलासपुर रोहित कुमार झा उपस्थित आये जिनके मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोटा दिनेश चंद्रा तथा चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे एवं पुलिस स्टाफ प्र. आर. नीलाकार सेठ, आर. सत्येंद्र राजपूत ,वीरेंद्र गंधर्व द्वारा तत्काल ग्राम सोनसाय नवागांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया।
उफनती नदी में अपनी जान की परवाह न करते हुए चौकी बेलगहना के आरक्षक क्र. 203 सत्येंद्र सिंह राजपूत ने नदी को तैरते हुए पार कर बीच मझधार में फंसे 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती यशोदा खुसरो को ग्रामीण युवक राजकुमार श्रीवास के साथ मिलकर 03 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

ADVERTISEMENT