• Chhattisgarh
  • politics
  • मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश के इस जिले के कलेक्टर की कर दी तारीफ….!!

मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश के इस जिले के कलेक्टर की कर दी तारीफ….!!

मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश के इस जिले के कलेक्टर की कर दी तारीफ….!

उतई में मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, 4 करोड़ की लागत से मोरिद टैंक का होगा जीर्णाेद्धार, 2 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा पालिका बाजार…

उतई में समाज रत्न दाऊ उत्तम साव पुण्य स्मरण समारोह में हिस्सा लेने पहुँचे थे मुख्यमंत्री…

दुर्ग – उतई में आज समाज रत्न दाऊ उत्तम साव पुण्य स्मरण समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनेेे उद्बोधन  कहां की करोना कॉल के दौरान दुर्ग जिले के कलेक्टर श्री भूरे व उनकी टीम ने बेहतर प्रबंध कर कोरोना को नियंत्रण करने में कामयाबी पाई जिसका परिणाम रहा कि दुर्ग जिले में कोरोना के मामले कम होते गए. और ऑक्सीजन की ना कमी पड़ी और ना ही बेड की. लगातार बेहतर मैनेजमेंट व देखरेख में दुर्ग जिला मे मामले कम होते गए. वहीं पुलिस प्रशासन की भी तारीफ मुख्यमंत्री ने की. समाज के हर वर्ग के लोगों का सहयोग इस कोरोनावायरस दौरान मिला जिसका परिणाम रहा जिले में कोरोना के मामले काफी कमी आई.

 

ADVERTISEMENT