• Chhattisgarh
  • social news
  • चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में कमिश्नर, विभागीय कार्यों की ली समीक्षा बैठक… सभी जोन आयुक्त को अपने-अपने क्षेत्रों में माॅर्निंग विजिट करने के दिए निर्देश…

चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में कमिश्नर, विभागीय कार्यों की ली समीक्षा बैठक… सभी जोन आयुक्त को अपने-अपने क्षेत्रों में माॅर्निंग विजिट करने के दिए निर्देश…

 

चार्ज संभालते ही भिलाई निगम के आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे ने विभागीय कार्यों की ली समीक्षा बैठक…
सभी जोन आयुक्त को अपने-अपने क्षेत्रों में माॅर्निंग विजिट करने के दिए निर्देश…

भिलाईनगर/ भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आज चार्ज लेते ही विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी जोन आयुक्त मार्निंग विजिट में अपने-अपने क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण करे। सफाई, जल जनित बीमारी की रोकथाम, शुद्ध पेयजल, विद्युत एवं मुलभूत समस्याओं से रूबरू होकर इसका निराकरण करे। 15 सितंबर से आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर की व्यवस्थाओं के बारे में आयुक्त ने जानकारी ली। प्राप्त होने वाले आवेदन के गुणवत्तापूर्वक निराकरण एवं निराकरण पश्चात आवेदक को इसकी सूचना देने के निर्देश दिये। प्रत्येक जोन आयुक्त से उनके जोन क्षेत्र में चल रहे प्रमुख कार्यों पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लक्ष्य लेकर काम करे, हर कार्यों का डेड लाइन तय करे, प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करे। अप्रारंभ कार्यो के बारे में उन्होंने कहा कि बहुत से कार्य अप्रारंभ है, जो कार्य प्रारंभ किये जा सकते है शीघ्र प्रारंभ करे। अप्रारंभ होने के कारणों को भी उन्होंने पूछा। मुख्यमंत्री की घोषणा, ईडब्ल्यूएस की जमीन, जन चौपाल, पीजीएन, जनदर्शन, 14 वे वित्त आयोग, सांसद निधि, विधायक निधि, बीएसपी से एनओसी प्राप्त नहीं होने वाले कार्य, गोठान, गोधन न्याय योजना, पेंशन, जल जनित बीमारियों की रोकथाम एवं डेंगू नियंत्रण, मोबाइल मेडिकल यूनिट, अमृत मिशन, अतिक्रमण, स्वास्थ्य, राजस्व जैसे विषयों पर भी जानकारी ली। उन्होंने जोन आयुक्त से कहा कि बारिश का मौसम है जलभराव वाले स्थलों का चिन्हांकन कर ऐसे क्षेत्रों पर विशेष नजर रखे, कहीं भी जलभराव की स्थिति न बने। आयुक्त श्री सर्वे ने जोन आयुक्त से किसी प्रमुख कार्यो में व्यवधान के बारे में पूछा इस पर जोन आयुक्त पूजा पिल्ले ने इंदु आईटी नाला के चैनेलाइजेशन कार्य के लिये सीमांकन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होने की जानकारी दी। आयुक्त ने भिलाई निगम के तहसीलदार योगेन्द्र वर्मा को तत्काल तलब कर शीघ्र सीमांकन कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता यू.के. धूलेन्द्र, प्रभारी अधीक्षण अभियंता बी.के. देवांगन, उपायुक्त सुनील अग्रहरि एवं नरेंद्र बंजारे, नेहरू नगर जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़, वैशाली नगर जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, मदर टैरेसा नगर जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं शिवाजी नगर जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT