• Chhattisgarh
  • क्षेत्रीय मुख्यालय में हिन्दी दिवस का आयोजन, भाषण एवं कविताओं से बताई हिन्दी भाषा की महत्ता….

क्षेत्रीय मुख्यालय में हिन्दी दिवस का आयोजन, भाषण एवं कविताओं से बताई हिन्दी भाषा की महत्ता….

क्षेत्रीय मुख्यालय में हिन्दी दिवस का आयोजन, भाषण एवं कविताओं से बताई हिन्दी भाषा की महत्ता….

दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्यालय के सभाकक्ष में आज 14 सितंबर 2021 को हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कार्यपालक निदेशक  संजय पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्री पटेल ने कहा कि हिंदी भाषा समुद्र की तरह व्यापक है, जिस पर सभी भाषा रुपी नदियां आकर मिलती है। उन्होंने कहा कि हिन्दी विश्व की सबसे समृद्ध भाशाओं में से एक है। हिन्दी भावों को अभिव्यक्त करने का अच्छा माध्यम है, क्योंकि हिन्दी हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली एवं समझी जाने वाली भाषा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को राष्ट्रभाषा हिन्दी को समृद्ध बनाने में योगदान देना चाहिए। हिंदी दिवस की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम ने कहा कि हिन्दी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य इस बात से लोगों का रुबरु कराना है कि जब वे हिन्दी भाषा का उपयोग पूरी तरह से करेंगे, तभी हिंदी भाषा जन-जन तक पहुंचेगी और राष्ट्रभाषा हिंदी को सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षण अभियंता (ट्रांसमिशन) श्री पी.पी.सिंग एवं अधीक्षण अभियंता(वृत्त) दुर्ग श्री ए.के.गौराहा ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्रीमती पद्मशा मिश्रा ने कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता सुनाकर अपनी भावनाएं अभिव्यक्त की। कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान ने भी कविताओं के माध्यम से हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर एवं आभार प्रदर्शन निज सहायक श्री बी.एस.राजपूत द्वारा किया गया।

ADVERTISEMENT