- Home
- Chhattisgarh
- social news
- सेवक डायग्नोस्टिक सेंटर में विराजे गणपति… चारों ओर सुख समृद्धि कोरोना से सभी के स्वस्थ होने की कामना….
सेवक डायग्नोस्टिक सेंटर में विराजे गणपति… चारों ओर सुख समृद्धि कोरोना से सभी के स्वस्थ होने की कामना….

सेवक डायग्नोस्टिक सेंटर में विराजे गणपति… चारों ओर सुख समृद्धि कोरोना से सभी के स्वस्थ होने की कामना….
भिलाई – नेहरू नगर स्थित सेवक फाउंडेशन द्वारा संचालित सेवक डायग्नोस्टिक सेंटर में गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व पर” ब्लड बैंक का राजा” भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. संस्था की पूरी युवा टीम के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ मंत्र उच्चार कर गणेश भगवान की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर युवा साथी सूरज साहू, विकास जायसवाल ने रिद्धि सिद्धि के स्वामी से हाथ जोड़कर प्रार्थना की. गणेश भगवान सभी को सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें. विघ्नहर्ता सबके विघ्न दूर करें और कोरोना के इस कहर से सब को मुक्त कर स्वस्थ रहने का आशीर्वाद प्रदान करें…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





