- Home
- Chhattisgarh
- politics
- भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई की महत्वपूर्ण जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक आज अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 भिलाई में आयोजित गयी…
भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई की महत्वपूर्ण जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक आज अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 भिलाई में आयोजित गयी…
भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई की महत्वपूर्ण जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक आज अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 भिलाई में आयोजित गयी…
भिलाई – आज की यह बैठक प्रदेस संगठन महामंत्री पवन साय एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई आज की इस बैठक में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेस कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू चरौदा नगर निगम की महापौर चंद्रकांता मांडले पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू जिला महामंत्री शंकरलाल देवांगन उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरआत झंडारोहण एवं वंदेमातरम से की गई तत्पश्चात भारतमाता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यापर्ण किया गया। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने किया एवं मंच संचालन जिला महामंत्री मारकंडेय तिवारी ने किया आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन महामंत्री पवन साय जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति मे सत्ता सर्वोपरि नही है,राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है।हमारी विचारधारा अंत्योदय की है।संगठन ही पार्टी की रीढ़ है सत्ता हमारे लिए सुख साधन प्राप्त करने का नही बल्कि देश के हर नागरिक को सुविधा, सुरक्षा और शिक्षा प्रदान करना है और अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाना और उसे उसका लाभ पहुचाना है।यही हमारा ध्येय है। चूंकि संगठन की घोषणा के पश्चात यह उनका भिलाई में प्रथम प्रवास है इसलिये पवन साय जी ने मंडल एवं बूथ स्तर पर हुई नियुक्तियों की जानकारी तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन भी दिया।आज के इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय जी ने अपने उत्बोधन मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह बैठक बहुत अहम दिन में हो रही है आज के दिन ही स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में धर्म संसद को संबोधित किया था और आज इसलिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है और आज इस महत्वपूर्ण दिन पर या बैठक हो रही है तो धर्म संसद में उन्होंने जो विषय को रखा मुझे लगता है कि यहां पर भी हम नई शुरुआत करेंगे। यह सांगठनिक बैठक है हम इस सांगठनिक बैठक में अपने संगठन को मजबूत करके आने वाले समय में चुनावी युद्ध में हमें जाना है वहां पर किस प्रकार से अपनी विजय पताका फहराना है इसकी हम कोशिश करेंगे। कैडर बेस पार्टी है हमारा जब हम भारतीय जनता पार्टी में काम करते हैं तब हमारी बूथ तक का गठन करते है इसलिए हम कहते हैं बूथ जीता तो चुनाव जीता हम जिस बूथ पर रहते हैं अगर हमने उस बूथ पर चुनाव जीता तो हमें कोई नहीं हरा सकता कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सरोज पांडे जी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को ढाई साल बीत चुके हैं और ढाई साल में इनका ट्वेंटी-ट्वेंटी का मैच भी शुरू हो चुका था मुख्यमंत्री इसी जिले से हैं ढाई साल का कांग्रेस का कार्यकाल काम की दृष्टि से खंगाल के देखिए ढाई साल में उन्होंने क्या किया जिले में चार चार मंत्री हैं उसके बाद भी दुर्ग जिले की क्या हालत है जिस तरफ देखिए उस तरफ सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं विकास का दम भरने वाले भिलाई के विधायक आखिर क्या करते हैं उन्होंने भिलाई में किस काम को किया है बताएं। एक बार जनता को झग-झोरने की जरूरत है। और मैं मानती हूं कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जिस दिन मैदान में आ जाए और जागृत होकर खड़ा हो जाए दुनिया की कोई ताकत हमें चुनाव नहीं हरा सकती इसलिए इस बार भिलाई विधानसभा सहित दुर्ग जिले की सभी सीटों पर चुनाव जीतने के लिए हमें कमर कस कर निकलना है यह सांगठनिक बैठक उसी की प्रारंभिक तैयारी है सरोज पांडे जी ने आगे कहा जब हम नीचे मजबूत होंगे तब हम संगठन में मजबूत होंगे तब जाकर हम चुनाव जीतने की ओर अग्रसर होंगे भिलाई, वैशाली नगर, चरोदा नगर निगम का चुनाव हमारे सामने हैं हर वार्ड में हमारा कार्यकर्ता इतना मजबूत होना चाहिए की इस बार भिलाई रिसाली और चरोदा नगर निगम में भाजपा का महापौर बने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को विश्वास नहीं था इसलिए उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया को ही बदल दिया मैं आज इस मंच से चुनौती देती हूं कि अगर कांग्रेस के नेताओं में दम है तो महापौर का चुनाव सीधे करा कर देख ले लेकिन उन्होंने तोड़फोड़ की राजनीति पर विश्वास किया है मैं आप सबसे कहना चाहती हूं अगर आप चाहें तो हमें कोई नहीं हरा सकता अगर आप चाहें तो तीनों नगर निगमों में हमारा महापौर बैठेगा मैं आप सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहती हूं कि आने वाले निगमों के चुनाव में पूरी ताकत के साथ आप सभी के साथ खड़ी रहूंगी। जिस उत्साह के साथ भिलाई के कार्यकर्ताओं ने बैठक संपन्न की है मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करती हूं साधुवाद देती हूं आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन भूषण अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल त्रिलोचन सिंह रामगोपाल शर्मा कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेव राकेश पांडेय जिला मंत्री रामानंद मौर्या अवधेश चौहान रामउपकार तिवारी मंजूषा साहू ईश्वर ठाकुर रामप्यारी वर्मा कार्यालय मंत्री मनोज तिवारी प्रचार प्रसार मंत्री पुखराज जैन आई टी सेल संयोजक संतोष सिंह मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा जाकिर हुसैन शिवसागर मिश्रा यशवंत ठाकुर टीपी सिंह प्रीति जाधव कविता बिस्वाल मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल रंजीत सिंह संजय शर्मा अनिल सोनी रामवृज वर्मा ए एन पाढ़ी राजीव पांडेय दिलीप पटेल पी एन दुबे गुरजीत सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष निश्चय बाजपेयी महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम शुक्ला युवा मोर्चा अध्यक्ष शरद सिंह अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारिका चंद्रवंशी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जटाशंकर राम अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल समद प्रताप सिंह एस मोहन विजेंद्र सिंह जी राकेश इस मोहन मीना शुशील सुरेश देवांगन राजू निषाद विनोद देवांगन चन्द्रिका यादव सचिन ताम्रकार मधु शाह डॉ अनुज खरे डॉ प्रदीप चौधरी अशोक शाह जसविंदर सिंह निर्मल सिंह हरीश वर्मा अमरजीत चहल किरण भोंसले अरुण श्याम कुवर सहित सभी कार्यसमिति सदस्य मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी मंडल के सभी पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित थे।