- Home
- Chhattisgarh
- politics
- CM व चार मंत्रियों के जिले मे जिधऱ देखो गड्ढे ही गड्ढे – सरोज पांडे
CM व चार मंत्रियों के जिले मे जिधऱ देखो गड्ढे ही गड्ढे – सरोज पांडे
सीएम व चार मंत्रियों के जिले मे जिधऱ देखो गड्ढे ही गड्ढे – सरोज पांडे
भिलाई – सेक्टर 2 स्थित अय्यप्पा मंदिर प्रांगण मे भाजपा जिला स्तरीय संघटनात्मक बैठक मे भाजपा के संघठन महामंत्री पवन साय, राजयसभा सांसद सरोज पाण्डेय,पूर्व मंत्री रामशिला साहू, पूर्व विधायक सावलाराम डाहरे, महापौर चरौदा निगम चंद्रकांता मांडले, सिरीश अग्रवाल, डॉ रतन तिवारी , खिलावन साहू, शंकर लाल देवांगन, राकेश पाण्डेय, हरीश वर्मा, प्रमोद अग्रवाल, रामगोपाल शर्मा, राम यादव, अर्जुन सचदेव, वीरेंद्र साहू, भूषण अग्रवाल, संतोष सिंह, भोला साहू, विनोद प्रसाद, दवारिका चंद्रवंशी,रीसपाल सिंह भट्टी, उपासना साहू, सूरज साहू, सुभाष कुशवाहा, रूपा दलाई आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे… राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की यह संगठनात्मक बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण है कार्यकर्ताओं का उत्साह व उमंग देखते ही बन रहा है. आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में धर्म संसद को संबोधित किया था. जिससे व्यक्तित्व निर्माण की प्रेरणा लेते हैं और आगे बढ़ते हैं. रखा गया था धर्म संसद में भी यही विषय रखा गया था. कार्यकर्ताओं को मैं साधुवाद देती हूं कि उन्होंने फटाके व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया संगठन मजबूत करने के लिए जाना पड़ता है युद्ध में जाना पड़ता है. तभी विजय का पताका पर फतह हासिल हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस्ट पार्टी है हमारी पार्टी में बूथ स्तर का बहुत महत्व है. और बूथ स्तर तक का गठन बूथ जीते तो चुनाव जीते. यदि बूथ जीत लिया कोई ताकत हमें चुनाव नहीं हरा सकते. चारों तरफ एक ही चर्चा है कांग्रेस सरकार जहां ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा कर ली है वहीं दूसरी ओर 20-20 मैच भी उनकी पार्टी में शुरू हो गया है मेरी कुर्सी तेरी कुर्सी की लड़ाई आपस में लड़ रहे हैं. ढाई ढाई साल के सीएम का यह मामला कांग्रेस विपक्ष की तरफ तरफ मोड़ दे रही है. दुर्ग जिला सीएम, गृहमंत्री, रूद्र गुरु, के साथ चार चार मंत्रियों के साथ यह जिला है यहां की हालात क्या है चारों ओर गड्ढे ही गड्ढे है. भिलाई के विधायक ने क्या विकास किया है वह भी दिख रहा है. अब हमारे कार्यकर्ताओं को मैदान में आना होगा भिलाई मैं भाजपा कार्यकर्ता कमर कस लें तू चुनाव कोई नहीं हरा सकता. हमें बूथ स्तर पर मजबूत होना है. बूथ जीतने की तैयारी करें छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विषय बड़ा विषय है. आज राजधानी में पैदल मार्च इसमें शामिल होने रायपुर जा रही हूं. आगामी समय में नगरीय निकाय चुनाव भिलाई रिसाली व चरोदा होने जा रहे हैं. हमें यहां पर भाजपा का महापौर बैठाना है. कांग्रेस के स्वयंभू नेता पूरी चुनावी प्रक्रिया ही बदल डाले हैं उसके बावजूद भी हमारे कार्यकर्ता ने कमर कस ली है महापौर भाजपा का ही निगमों में बैठेगा. रिसाली नगर निगम में गृहमंत्री निकाय चुनाव के लिए नीचे उतरकर कार्य करते दिख रहे हैं लेकिन हमारा कार्यकर्ता आज से ही कमर कस लिया है और चुनावी मैदान जीत कर हम दिखाएंगे. यूपी चुनाव की ताकत छत्तीसगढ़ में भी दिखेगी. आज के इस कार्यक्रम में जहां एक और बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवा कार्यकर्ताओं का हुजूम देखते ही बना जिसकी भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने भी जमकर प्रशंसा की.