- Home
- Chhattisgarh
- health
- नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करने वाले जनसेवी सम्मानित…
नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करने वाले जनसेवी सम्मानित…
नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करने वाले जनसेवी सम्मानित…
दुर्ग – 36 वें राष्टीय नेत्र दान पखवाड़ा के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति दुर्ग में जिला अस्पताल में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सक्रिय और उल्लेखनीय योगदान देने वाले नेत्र चिकित्सक, नेत्र सहायक अधिकारी, तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं नव दृष्टि फाउंडेशन के जुझारू सक्रिय और समर्पित पदाधिकारियों का सम्मान हुआ। इसी श्रृंखला में विगत कई वर्षों से सामाजिक सेवा और रचनात्मक कार्यों के संपादन और नेत्र शिविर में उल्लेखनीय भूमिका हेतु जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप ठाकुर का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी. बालकिशोर ने सभी का सम्मान किया। इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ. ठाकुर ने कहा कि नेत्रदान सबसे अच्छा दान है। किसी को रोशनी मिल जाये, उससे अच्छा कुछ नहीं।